एक सवाल के कारण करोड़पति बनते-बनते रह गया ये शख्‍स 50 लाख का था ये Question

KBC 16 Quiz, General Knowledge, GK Quiz: अमिताभ बच्‍चन के कौन बनेगा करोड़पति शो में पूछे जाने वाले जनरल नॉलेज के सवाल कई बार लोगों के सपनों पर पानी फेर देते हैं. कई सवालों का सही जवाब नहीं दे पाने के कारण वह करोड़पति बनने से चूक जाते हैं. ये सवाल यूपीएससी एमपीपीएससी यूपीपीएससी आदि परीक्षाओं में भी पूछे जाते हैं.

एक सवाल के कारण करोड़पति बनते-बनते रह गया ये शख्‍स 50 लाख का था ये Question
KBC 16 Quiz, General Knowledge, GK Quiz: सिर्फ सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में ही जनरल नॉलेज के सवाल नहीं पूछे जाते बल्कि कौन बनेगा करोड़पति शो में जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल ही पूछे जाते हैं. केबीसी में ऐसे कई सवाल होते हैं, जिनका जवाब नहीं दे पाने से कई लोगों के करोड़पति बनने का सपना टूट जाता है. आज आपको हम एक ऐसे ही सवाल के बारे में बताते हैं. हाल ही में केबीसी में पहुंचे एक शख्‍स सिर्फ एक सवाल के कारण करोड़पति बनते बनते रह गए. अगर वह इस सवाल का जवाब दे देते, तो 50 लाख रुपये तक पहुंच जाते, उसके बाद उनका अगला पड़ाव करोड़पति बनने का होता. ऐसे में आप भी जान लीजिए कि आखिर वह सवाल क्‍या था और ये शख्‍स हैं कौन? तो आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन के ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो का 16वां सीजन चल रहा है. इसमें रोजाना अलग अलग तरह के कांटेस्‍टेंट हिस्‍सा लेते हैं. इसी शो में कुछ दिन पहले बंटी वाडिवा भी पहुंचे. बंटी आदिवासी समुदाय से आते हैं. वह मूल रूप से मध्‍य प्रदेश के बैतूल जिले के एक छोटे से गांव से आते हैं. ढेर सारी उम्‍मीदों के साथ बंटी हॉट सीट तक पहुंचे थे. अपने गांव से करोड़पति बनने का सपना लेकर ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में आए बंटी ने एक एक कर कई सवालों के दनादन जवाब दिए. खूब तालियां बटोरीं, लोगों की वाहवाही भी मिली. बंटी बहुत तेजी से आगे बढ़ रहे थे कि एक सवाल ने उनके सपनों पर ब्रेक लगा दिया. बंटी और एक करोड़ के बीच एक सवाल के फासले ने उनको मायूस कर दिया. यह सवाल ऐसे पड़ाव पर आया, जब वह अगर इस सवाल का सही जवाब दे देते, तो करोड़पति बनने का मौका मिल जाता. अगर गलत जवाब देते, तो सीधे तीन लाख पर पहुंच जाते. ऐसे में उन्‍होंने 50 लाख के साथ शो से क्‍विट कर लिया. ऐसे में अब यह जानते हैं कि आखिर वो कौन सा सवाल हैं, जिसे बताकर बंटी ने 50 लाख जीते और वह सवाल क्‍या है जिसे न बताने की वजह से वह करोड़पति बनने से चूक गए. ये था 50 लाख का सवाल सबसे पहले बात 50 लाख वाले सवाल की. कौन बनेगा करोड़पति शो में अमिताभ बच्‍चन ने बंटी से पूछा कि इनमें से किस सामग्री से बनी ईटें 19वीं सदी तक चीन और एशिया के कुछ हिस्‍सों में मुद्रा के रूप में उपयोग की जाती थीं? इसके लिए उन्‍हें ऑप्‍शन ए के रूप में इलायची, ऑप्‍शन बी में चाय, ऑप्‍शन सी में केसर, ऑप्‍शन डी में लौंग दिया गया. इनमें से सही ऑप्‍शन का चुनाव करना था. इसका सही जवाब है चाय. बंटी ने इस सवाल का सही जवाब दिया और 50 लाख जीत गए. एक करोड़ का सवाल क्‍या था? कौन बनेगा करोड़पति में बंटी से एक करोड़ के सवाल के रूप में पूछा गया कि वर्ष 1948 में, बंगाली मूर्तिकार चिंतामणि कर ने ‘द स्टैग’ नामक एक कलाकृति के लिए इनमें से क्या जीता था? इसके जवाब के लिए चार ऑप्‍शन दिए गए थे, जिसमें A- पायथागोरस पुरस्कार, B- नोबल पुरस्कार, C- ओलिंपिक पदक, D- ऑस्कर पुरस्कार आदि शामिल थे. इनमें से किसी एक का चुनाव करना था,  जिसको लेकर बंटी असमंजस में थे. आखिरकार उन्‍होंने इस सवाल का जवाब नहीं दिया और शो से क्‍विट कर लिया. क्‍या है इसका सही जवाब कौन बनेगा करोड़पति में पूछे गए इस सवाल का सही जवाब है. ऑप्‍शन C-ओलिंपिक पदक. 1948 में, बंगाली मूर्तिकार चिंतामणि कर ने ‘द स्टैग’ नामक एक कलाकृति के लिए ओलिंपिक पदक जीता था. Tags: Amitabh Bachachan, Kaun banega crorepati, MPPSC, UPPSC, UPSC, Upsc examFIRST PUBLISHED : September 11, 2024, 12:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed