भारत में अब चीनी गैंग कर रहे ये बड़ा कांड 3000 लड़कियों को बनाया गुलाम और
भारत में अब चीनी गैंग कर रहे ये बड़ा कांड 3000 लड़कियों को बनाया गुलाम और
कंबोडिया में चाइनीज साइबर क्रिमिनल्स ने 3,000 भारतीयों को बंदी बना रखा है और उनसे गुलाम की तरह मनमाने काम करवाता है. ये चीनी गैंग इन लड़कियों को भारतीय पुरुषों को न्यूड कॉल करने के लिए मजबूर करता है और फिर सेक्सटॉर्शन का रैकेट शुरू कर देता है.
इन दिनों देश में साइबर फ्रॉड और सेक्सटॉर्शन के मामले काफी बढ़ गए हैं. अब इस मामले में एक चौंकाने वाली रिपोर्ट आई है. इसमें बताया गया है कि चाइनीज साइबर क्रिमिनल्स इस गोरखधंधे के लिए भारत से करीब 3000 महिलाओं को फंसाकर कंबोडिया ले जा रहे हैं और वहां उनसे न्यूड वीडियो कॉल कराके भारत में लोगों को हनीट्रैप में फंसाया जा रहा है.
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, तेलंगाना के रहने वाले मुंशी प्रकाश ने ये चौंकाने वाली जानकारी दी है. प्रकाश खुद भी चाइनीज जालसाजों के झांसे में आ गए थे. सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक कर चुके प्रकाश हैदराबाद की एक आईटी कंपनी में काम करते थे. उन्होंने विदेशों में नौकरी के लिए जॉब साइट्स पर अपना प्रोफाइल डाला था और यही से वह इस साइबर क्रिमिनल्स के जाल में फंस गए.
यह भी पढ़ें- ब्लैक ड्रेस वाली यह महिला कौन है, जो पीएम मोदी और पुतिन की मुलाकात में साये की तरह रही साथ-साथ
ऑस्ट्रेलिया में जॉब का दिया झांसा
रिपोर्ट के मुताबिक, महबूबाबाद के बय्यारम मंडल के रहने वाले प्रकाश ने बताया कि कंबोडिया के एक एजेंट विजय ने मुझे फोन करके ऑस्ट्रेलिया में नौकरी का ऑफर दिया था. उसने कहा कि ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले मुझे ट्रैवल हिस्ट्री की ज़रूरत है और इसके लिए मुझे मलेशिया के टिकट दिए.
वह बताते हैं, ’12 मार्च को मुझे कुआलालंपुर से नोम पेन्ह (कंबोडिया की राजधानी) ले जाया गया. वहां विजय के एक लोकल आदमी ने मुझसे 85,000 रुपये के बराबर अमेरिकी डॉलर लिए. इसके बाद, चीनी नागरिकों ने मेरा पासपोर्ट छीन लिया और मुझे क्रोंग बावेट ले गए. यह एक बड़ा सा इलाका है जहां कई टावर हैं. मुझे दूसरे भारतीयों के साथ टॉवर सी में रखा गया था. हमें तेलुगु और दूसरी भाषाओं में लड़कियों के फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाना और इस्तेमाल करना सिखाया जाता था.’
यह भी पढ़ें- इजरायल को ईरान की धमकियां खोखली नहीं, कर रहा बड़ी तैयारी! इन सैटेलाइट तस्वीरों से अमेरिका को भी हो जाएगी टेंशन
चीनी गैंग के जाल में 3000 भारतीय
प्रकाश ने आगे बताया, ‘मुझे एक हफ्ते तक एक अंधेरे कमरे में रखा गया और खूब मारा-पीटा किया गया. जब मैं बीमार पड़ गया, तो उन्होंने मुझे बाहर निकाला, लेकिन मुझे लोगों से पैसे ऐंठने के लिए मजबूर करते रहे. मैं किसी तरह अपने दर्दनाक अनुभव बताते हुए एक सेल्फी वीडियो रिकॉर्ड करने में कामयाब रहा. मैंने तमिलनाडु में अपनी बहन को एक ईमेल भेजा, जिसने अधिकारियों को सूचित किया.’
इसके बाद वहां के भारतीय दूतावास और तेलंगाना और आंध्र प्रदेश सरकार ने प्रकाश को छुड़ाया जा सका. प्रकाश ने बताया कि 3,000 भारतीय, जिनमें से ज़्यादातर आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के हैं, कंबोडिया में फंसे हुए हैं.
इनमें वो लड़कियां भी शामिल हैं, जिन्हें जबरन अपने कैम्प से न्यूड कॉल करने के लिए मजबूर किया जाता है. वह केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, मुंबई और दिल्ली के लोगों से मिले. इन सभी को विदेशों में नौकरी दिलाने का झांसा दिया गया था. ये गैंग इन साइबर गुलामों से जो पैसा कमाता है, उसे क्रिप्टोकरेंसी में बदल दिया जाता है, फिर अमेरिकी डॉलर में और आखिर में चीनी युआन में बदल दिया जाता है.
Tags: Cyber Crime, Cyber Fraud, Sex ScandalFIRST PUBLISHED : July 9, 2024, 14:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed