सिक्किम से लेकर केरल तक बारिश से कोहराम चेरापूंजी में 3 घंटे में 395 MM बरसात

सिक्किम से लेकर केरल तक बारिश से कोहराम चेरापूंजी में 3 घंटे में 395 MM बरसात
नई दिल्‍ली/शिलांग. दक्षिण-पश्चिम मानसून सालों बाद इस वर्ष दक्षिण और पूर्वोत्‍तर भारत में एक साथ सक्रिय हुआ. इसके प्रभाव के चलते देश के दोनों हिस्‍सों में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. चेन्‍नई से लेकर तिरुवनंतपुरम तक भारी वर्षा हुई है. वहीं, नॉर्थईस्‍ट के प्रदेशों में तो बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. सिक्किम, त्रिपुरा, असम जैसे राज्‍यों में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. नॉर्थ सिक्किम में 1600 पर्यटक फंस गए हैं. सड़कें पानी के तेज बहाव में या फिर लैंडस्‍लाइड बह गई हैं. कुछ इलाकों में पुल के टूटने से संपर्क कट चुका है. स्थिति यह है कि राहत एवं बचाव कार्य भी खराब मौसम के चलते शुरू नहीं हो पा रहा है. दूसरी तरफ, सबसे ज्‍यादा बारिश होने के लिए मशहूर चेरापूंजी में भी बदरा जमकर बरस रहे हैं. मूसलाधार बारिश का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महज 3 घंटे में 395 मिलीमीटर तक पानी गिर गया. Tags: IMD forecast, Meghalaya news, Monsoon newsFIRST PUBLISHED : June 18, 2024, 23:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed