जगन से आंसूओं का बदला ले रहे नायडु बुलडोजर एक्शन YSR का ऑफिस ध्वस्त
Bulldozer Action: युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (YSRCP) का कार्यालय शनिवार सुबह विजयवाड़ा के ताडेपल्ले जिले में ध्वस्त कर दिया गया. YSRCP ने इसे प्रतिशोध की राजनीति कहा है. घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए YSRCP ने कहा कि यह ‘प्रतिशोध की राजनीति की शुरुआत’ है.
पढ़ें- बाप को लग गई गंदी फिल्मों की लत, बेटी को ही बना रहा था हवस का शिकार, फिर की लापता की शिकायत
YSRCP के अनुसार, ‘TDP प्रतिशोध की राजनीति कर रही है. YSRCP ने हाईकोर्ट का दरवाया खटखटाया है, इसके बावजूद ऑफिस को गिरा दिया गया. अदालत ने किसी भी विध्वंस गतिविधि को रोकने का आदेश दिया था. यह अभूतपूर्व कार्रवाई, राज्य के इतिहास में किसी पार्टी कार्यालय को ध्वस्त करने की पहली घटना, सुबह 5:30 बजे उत्खनन मशीनों और बुलडोजरों का उपयोग करके शुरू की गई.’
क्या हुआ था चंद्रबाबू नायडू के साथ?
दरअसल 19 नवंबर 2021 को विधानसभा सत्र के दौरान तीखी बहस और YSRCP कांग्रेस के नेताओं द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद चंद्रबाबू नायडू सदन से बाहर चले गए थे. उस समय नायडू ने कसम खाई थी कि जब तक मैं सत्ता में वापस नहीं आ जाता, तब तक मैं सदन से दूर रहूंगा. इस दौरान वह काफी भावुक भी हो गए थे. उन्हें फूट-फूटकर रोते हुए भी देखा गया था.
Tags: Andhra Pradesh, Chandrababu Naidu, Jagan mohan reddy