युद्ध तो लड़ लोगे शौर्य कहां से लाओगे जब सेना ने पकड़ लिए थे PAK के 72 टैंक
India Pakistan Tension Update: 1965 के युद्ध में पाकिस्तानी सेना के पास सबसे आधुनिक पैटन टैंक थे. पाकिस्तान ने 72 पाकिस्तानी टैंक को पकड़ लिया था. ये टैंक पाकिस्तान को अमेरिका से मिले थे. भारतीय सेना ने ध्वस्त कर दिया था. पंजाब के खेमकरण और चंडीगढ़ में आज भी ये टैंक स्मारक के रूप में मौजूद हैं, जो भारत की वीरता की गाथा सुनाते हैं.
