कश्मीर सजाया है PoK भी सजाएंगे कन्हैया मित्तल के बदले सुर राम को लाने वाल
कश्मीर सजाया है PoK भी सजाएंगे कन्हैया मित्तल के बदले सुर राम को लाने वाल
पंजाब में 4 सीटों पर उप चुनाव का माहौल सज गया है. 20 नवंबर को चुनाव होने वाले हैं. इसी बीच भाजपा कैंडिडेट केवल सिंह ढ़िल्लों की रैली का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गायक कन्हैया सिंह ढ़िल्लों गाते हुए सुनाई दे रहे हैं कि अयोध्या सजा दी है, कश्मीर भी सजाएंगे, पीओके भी सजाएंगे...
बठिंडा: पंजाब में 4 सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग होने वाली है. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी से केवल सिंह ढिल्लों उम्मीदवार हैं. उनके समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहे सिंगर कन्हैया मित्तल का एक वीडियो वायरल हो रहे है. मित्तल के प्रोग्राम का गाने की खूब चर्चा हो रही है. दरअसल, उन्होंने अपने गाने में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को शामिल किया.
ढिल्लों ने इस प्रोग्राम का वीडियो फेसबुक पर शेयर किया है. वीडियो में मित्तल धार्मिक जगहों के पुनरुत्थान को राष्ट्रवादी भावना से जोड़ते हुए कहा, “अयोध्या भी सजा दी है, काशी भी सजा दी है, कश्मीर सजाया है, पीओके भी सजा देंगे.’ गाना सुनते ही भीड़ ने भी जयकारे लगाने शुरू कर दिए. वहीं, वीडियो में ढिल्लों और अन्य लोगों ने मित्तल के साथ डांस करते दिख रहे हैं.
घरों में हो जाएं कैद बाहर जहर है… सबसे बुरे हाल में प्रदूषण, दिल्ली-NCR बना नरक
पीओके भी सजा देंगे
मित्तल के वायरल वीडियो में “अयोध्या भी सजा दी है, काशी भी सजा दी है, कश्मीर सजाया है, पीओके भी सजा देंगे.’ साथ ही उन्होंने बरनाला और पंजाब में भगवा के लहाराने की बात कही. उन्होंने अपनी बात को गीत में संजोते हुए कहा, ‘सभी हिंदू भगवान राम के पीछे हैं..’
त्रिकोणिय मुकाबला
बता दें कि इस उपचुनाव में बरनाला त्रिकोणिय मुकाबला है. ढ़िल्लों के खिलाफ मैदान में आम आदमी पार्टी के हरिंदर सिंह धालीवाल, कांग्रेस के कुलदीप सिंह ढिल्लों चुनौती दे रहे हैं. इस सीट पर आम आदमी पार्टी का 10 सालों से कब्जा है. वहीं, चुनावी मैदान में शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के गोबिंद सिंह संधू और आप के बागी गुरदीप सिंह बाथ भी कड़ी टक्कर दे रहे हैं. मित्तल, के बारे में पहले यह अफवाह थी कि वे कांग्रेस के साथ गठबंधन पर विचार कर रहे हैं, फिर गुटनिरपेक्ष बने रहे. हालांकि, अब भाजपा समर्थित कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति से रहस्य से पर्दा हट गया है.
FIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 10:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed