शाम को इतने बजे तक घरों से बाहर ना निकलें लोग वर्ना जान पर बन आएगी

शाम को इतने बजे तक घरों से बाहर ना निकलें लोग वर्ना जान पर बन आएगी
बिहार के कई जिलों में प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया है कि लोग घरों से बाहर ना निकले. प्रशासन की इस चेतावनी से लोग सहमे हुए हैं. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से ये अलर्ट जारी किया गया है. जहानाबाद, बेगूसराय और खगड़िया जिलों में प्रशासन ने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है. बिहार के कई इलाके इस समय बाढ़ से जूझ रहे हैं. मौसम का कहर इतने पर भी नहीं थम रहा है. अभी और भी इलाके इसकी जद में आ सकते हैं. आपदा प्रबंधन विभाग ने भारी वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की है. विभाग ने जहानाबाद, बेगूसराय और खगड़िया जिलों के लिए यह अलर्ट जारी किया है. प्रशासन ने कहा है कि लोग घरों में ही रहें. जो लोग खेतों में काम कर रहे हैं. पशु चराने के लिए जंगल में गए हुए हैं, उनसे तुरंत ही घर लौटने की अपील की गई है. प्रशासन ने कहा है कि बारिश से बचने के लिए लोग किसी पेड़ के नीचे ना खड़े हों. बिहार प्रशासन ने आज शाम 6 बजे तक के लिए यह अलर्ट जारी किया है. लोगों से अपील की गई है कि इस दौरान मोबाइल के इस्तेमाल से भी बचें. बिजली के काम ना करें. 50 से अधिक लोगों की मौत बिहार के सात जिलों में वज्रपात की चपेट में आने से अब तक 15 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, एक जुलाई से अब तक आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मरने वाले लोगों की संख्या लगभग 50 हो गई है. मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, वज्रपात की चपेट में आने से जमुई और कैमूर में तीन-तीन, रोहतास में दो, सारण, सहरसा, भोजपुर और गोपालगंज में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है. Tags: Bihar News, Bihar weather, Jehanabad news, Khagaria news, Weather UpdateFIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 15:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed