चंडीगढ़: गुरु नानक देव जी के 553वें प्रकाश पर्व उत्सव पर काटा गया 553 किलो का केक

चंडीगढ़ (Chandigarh) के सेक्टर 19 के गुरुद्वारा साहिब में गुरु नानक देव का 553वां प्रकाशोत्सव पर 553 किलो का केक काटकर उसे लंगर के रूप में संगत में वितरित किया गया. गुरु नानक देव जी के 553वें प्रकाश पर्व के मौके पर नेशनल बेकर्स ने यह केक तैयार करवाया था.

चंडीगढ़: गुरु नानक देव जी के 553वें प्रकाश पर्व उत्सव पर काटा गया 553 किलो का केक
चंडीगढ़. चंडीगढ़ (Chandigarh) के सेक्टर 19 के गुरुद्वारा साहिब में गुरु नानक देव का 553वां प्रकाशोत्सव पर 553 किलो का केक काटकर उसे लंगर के रूप में संगत में वितरित किया गया. गुरु नानक देव जी के 553वें प्रकाश पर्व के मौके पर नेशनल बेकर्स ने यह केक तैयार करवाया था. प्रकाश पर्व मनाने के लिए इस दुर्लभ केक को करीब 10 कारीगरों ने मिलकर दो दिन में तैयार किया. गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को एक खास तरीके से मनाया गया. आम तौर पर तो प्रकाश उत्सव पर विभिन्न तरह के आयोजन होते हैं. सतनाम सिंह और समनदीप सिंह ने इस केक को बनवाया. इस केक को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही. आने वाली संगत में इस 553 किलो के केक को बनते हुए देखने और चखने को लेकर बेहद क्रेज देखने को मिला. इस केक का वजन 553 किलोग्राम, लंबाई 20 फुट, चौड़ाई 4.5 फुट व ऊंचाई 6 इंच रखी गई थी. समनदीप सिंह ने कहा कि इस केक को बनाने में 36 घंटे का समय लगा. केक को 10 कारीगरों ने मिलकर बनाया जो कि 100 प्रतिशत शाकाहारी है. 400 किलो स्पंज, फिर उस पर 130 किलो क्रीम की लेयर, कई टेबल पर रखा गया  सतनाम सिंह ने कहा कि पहली पातशाही श्री गुरु नानक देव जी महाराज का प्रकाश उत्सव हर किसी के लिए खुशहाली से भरा होता है. इस बार भी हमने फिर से पिछले 04 वर्षों की भांति गुरु जी के प्रकाश पर्व पर 553 किलो का केक काटने का सोचा. इसे बनाने के लिए करीब 10 लोग लगे. जिसमें 400 किलो स्पंज, फिर उस पर 130 किलो क्रीम की लेयर लगाई गई और 25 किलो क्रश का इस्तेमाल किया गया था. इस एक केक को रखने के लिए कई टेबल लगानी पड़ीं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: ChandigarhFIRST PUBLISHED : November 08, 2022, 16:47 IST