गुटखा थूकने पर हुआ विवाद पैंट्री कार मैनेजर ने चलती ट्रेन से युवक को फेंका जानें पूरा मामला

Indian Railways News, Lalitpur News: जानकारी के अनुसार ललितपुर के मोहल्ला नेहरू नगर निवासी रवि यादव शनिवार को राप्तीसागर एक्सप्रेस से झांसी से ललितपुर वापस आ रहा था. रास्ते में उसने पैंट्री कार मैनेजर से पानी की बोतल मांगी. तभी पैंट्री कार मैनेजर ने गुटखा थूंका तो उसकी छीटें रवि के ऊपर पड़ गईं.

गुटखा थूकने पर हुआ विवाद पैंट्री कार मैनेजर ने चलती ट्रेन से युवक को फेंका जानें पूरा मामला
नई दिल्ली: भारतीय रेल (Indian Railway) जहां कई तरह से जीवन को चलाने में हमें सुविधा देती है तो कई बार इसके कुछ कर्मचारियों की हरकतों से पूरे विभाग को शर्मिंदा होना पड़ता है. ताजा मामला यूपी के ललितपुर (Lalitpur News) का है जहां से रेल कर्मचारियों की हैरान करने वाली हरकत सामने आई है. एक छोटे से विवाद को लेकर ट्रेन के पैंट्री कर्मचारियों ने एक युवक को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया, जिससे शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार ललितपुर के मोहल्ला नेहरू नगर निवासी रवि यादव शनिवार को राप्तीसागर एक्सप्रेस से झांसी से ललितपुर वापस आ रहा था. रास्ते में उसने पैंट्री कार मैनेजर से पानी की बोतल मांगी. तभी पैंट्री कार मैनेजर ने गुटखा थूंका तो उसकी छीटें रवि के ऊपर पड़ गईं. शहर के आउटर में मैनेजर ने युवक को ट्रेन से फेंका इसी बात को लेकर रवि का पैंट्री कार मैनेजर और कर्मियों से विवाद हो गया. रवि को ललितपुर उतरना था लेकिन जब ट्रेन ललितपुर पहुंची तो पैंट्री कर्मियों और मैनेजर ने उसे उतरने नहीं दिया. ट्रेन जब स्टेशन से निकल गई तो पैंट्री मैनेजर ने शहर के आउटर में उसे ट्रेन से धक्का दे दिया. चलती ट्रेन से नीचे गिरने की वजह से युवक को काफी चोटें आई और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिला अस्पताल ने युवक को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. परिजनों ने मामले की शिकायत जीआरपी के पास दर्ज कराई है. फिलहाल अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है कि रेलवे पुलिस की तरफ से मामले में कोई कार्रवाई की गई है या नहीं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Indian Railways, Lalitpur news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : August 07, 2022, 22:20 IST