अब चिप्स और बिस्कुट के रैपर पर दौड़ेगी आपकी गाड़ी झटके भी नहीं लगेंगे
CRRI- सेंटर रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट ने ऐसी तकनीक खोजी है, जिसमें रिसाइकल न होने वाले कचरे से सड़क का निर्माण किया जा सके. इस तकनीक का नाम जिलोसेल है, दिल्ली में पहली बार इस तकनीक से सड़क का निर्माण हो रहा है.
