अब चिप्‍स और बिस्‍कुट के रैपर पर दौड़ेगी आपकी गाड़ी झटके भी नहीं लगेंगे

CRRI- सेंटर रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट ने ऐसी तकनीक खोजी है, जिसमें रिसाइकल न होने वाले कचरे से सड़क का निर्माण किया जा सके. इस तकनीक का नाम जिलोसेल है, दिल्‍ली में पहली बार इस तकनीक से सड़क का निर्माण हो रहा है.

अब चिप्‍स और बिस्‍कुट के रैपर पर दौड़ेगी आपकी गाड़ी झटके भी नहीं लगेंगे