स्कूल में क्लासमेट पर आया लड़की का दिल NCC कैम्प में परवान चढ़ा प्यार और

Churu News : चूरू जिले में स्कूल से शुरू हुए प्यार की एक और नई लव स्टोरी सामने आई है. यह प्रेमी जोड़ा स्कूल में साथ पढ़ते हुए ही एक दूसरे को दिल दे बैठा. स्कूल से निकलने के बाद जवानी की दहलीज पर आते ही दोनों ने परिवार और समाज की बंदिशें तोड़कर लव मैरिज कर एक दूसरे का हाथ थाम लिया.

स्कूल में क्लासमेट पर आया लड़की का दिल NCC कैम्प में परवान चढ़ा प्यार और
चूरू. चूरू जिले में स्कूल के प्यार की एक और प्रेम कहानी सामने आई है. इस प्रेमी जोड़े का प्यार स्कूल से शुरू हुआ. फिर एनसीसी कैम्प में परवान चढ़ा. स्कूल से बाहर आते ही परिवार की बंदिशों को तोड़कर इस प्रेम जोड़े ने शादी रचा ली और उनके घरवाले देखते रह गए. लेकिन वे चुप नहीं बैठे और दोनों को धमकाना शुरू कर दिया. इससे खौफ खाया यह प्रेमी जोड़ा पुलिस के पास पहुंचा. उसने परिजनों से जान माल की सुरक्षा की गुहार की है. जानकारी के अनुसार इस प्रेम कहानी की नायिका 21 साल की प्रमोद कुमारी बांगड़वा है. वह चूरू के भालेरी थाना इलाके के उदासर बिदावतान गांव की रहने वाली है. उसने ढाढरिया चारणान गांव के 22 साल के युवक गिरधारीलाल भाम्बू से लव मैरिज की है. प्रमोद कुमारी ने बताया कि गिरधारीलाल भाम्बू को वह पिछले 6 साल से जानती है. बकौल प्रमोद कुमारी उसने बीए किया है.अब वह आरपीएफ की तैयारी कर रही है. उसने बताया की गिरधारीलाल राजनीति विज्ञान में एमए कर चुका है. उसका अभी एसएसजीडी का पेपर क्लियर हुआ है. दोनों की 11वीं कक्षा से जान पहचान है उसने बताया कि जब वे दोनों 11वीं कक्षा में थे तभी से उनकी जान पहचान है. दोनों ढाढ़रिया चारणान की स्कूल में साथ-साथ पढ़ते थे. दोनों की मोबाइल पर बातें भी होती थी. दोनों ने एनसीसी कैंप भी साथ-साथ में किए हैं. उसने बताया कि घरवालों को दोनों के रिश्ते के बारे में शक हो गया था. लिहाजा वे उसकी शादी के लिए लड़का ढूंढने लग गए. लेकिन उसने पढ़ाई आगे जारी रखने की बात अपने घर पर कही तो एकबारगी मामला ठंडा पड़ गया. 29 जुलाई को दोनों ने आर्य समाज में शादी कर ली प्रमोद कुमारी ने बताया कि लेकिन करीब एक महीने पहले उसके घरवालों ने उसकी सगाई कर दी. आने वाली दीपावली के आसपास उसकी शादी की संभावना थी. लेकिन वह अपने प्यार को नहीं छोड़ना चाहती थी. इसलिए दोनों बीते 28 जुलाई की शाम को घर से निकल गए. उसके बाद 29 जुलाई को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जाकर वहां आर्य समाज में शादी कर ली. परिजनों की समझाइश नहीं आई काम प्रमोद कुमारी ने बताया कि अब उन्हें परिवार के लोगों से खतरा है. इसलिए सुरक्षा की मांग को लेकर वह गिरधारीलाल के साथ एसपी दफ्तर आई है. यहां भालेरी पुलिस ने उसके बयान दर्ज किए हैं. इस दौरान प्रमोद कुमारी के माता पिता और परिजन भी समझाइश के लिए एसपी दफ्तर पहुंचे. करीब एक घंटे की काउंसलिंग के बावजूद युवती का दिल परिजनों के लिए नहीं पसीजा. उसने परिवार को अपना फैसला सुना दिया. इस पर परिजन वापस चले गए. लेकिन इस प्रेमी जोड़े को डर सता रहा है कि उनके साथ कुछ गलत हो सकता है. लिहाजा उन्हें सुरक्षा दी जाए. Tags: Churu news, Love Story, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : August 3, 2024, 13:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed