यूपी पुलिस के परीक्षार्थी ध्यान दें! तुक्का लगाने का ये है अनूठा नियम

up police exam:पुलिस भर्ती परीक्षा में इस बार "नेगेटिव मार्किंग" को लेकर एक खास नियम लागू किया गया है. इस नियम के अनुसार, अगर आप किसी सवाल का गलत जवाब देते हैं, तो आपको अंक कटने का खतरा रहेगा.

यूपी पुलिस के परीक्षार्थी ध्यान दें! तुक्का लगाने का ये है अनूठा नियम
आगरा: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा होने को बस कुछ दिन ही रह गए हैं. ऐसे में अभ्यर्थियों में बेचैनी बढ़ना स्वाभाविक है. परीक्षा में जिन प्रश्नों को हल करने में अभ्यर्थी असक्षम रहते हैं वह अक्सर तुक्का लगाने का प्रयास करते हैं. जहां कई बार सौ फीसद गलती होती है. एक्सपर्ट ने इस पद्धति को वैज्ञानिक आधार पर समझने का प्रयास किया है जो छात्रों के लिए फायदेमंद हो सकता है. इस नियम के पीछे का वैज्ञानिक आधार क्या है, और यह कैसे काम करता है. क्या है तुक्का लगाने का अनूठा नियम पुलिस भर्ती परीक्षा में इस बार “नेगेटिव मार्किंग” को लेकर एक खास नियम लागू किया गया है. इस नियम के अनुसार, अगर आप किसी सवाल का गलत जवाब देते हैं, तो आपको अंक कटने का खतरा रहेगा. यानी तुक्का लगाने से पहले आपको दो बार सोचना पड़ेगा, क्योंकि इसका असर आपके कुल स्कोर पर पड़ेगा. क्या है वैज्ञानिक आधार ? एक्सपर्ट्स बताते हैं कि यह नियम संभाव्यता (प्रोबेबिलिटी) और सांख्यिकी (स्टैटिस्टिक्स) के सिद्धांत पर आधारित है. इस नियम का उद्देश्य उम्मीदवारों को बिना सोचे-समझे तुक्का लगाने से रोकना है और केवल उन्हीं सवालों के जवाब देने को प्रोत्साहित करना है जिनके बारे में उन्हें सही जानकारी हो. संभाव्यता का सिद्धांत: अगर एक सवाल के चार विकल्प हैं और आप बिना सोचे-समझे कोई भी विकल्प चुनते हैं, तो आपके सही उत्तर देने की संभावना मात्र 25% होती है. बाकी 75% चांस है कि आपका उत्तर गलत होगा. नेगेटिव मार्किंग का प्रभाव: इस नियम का मुख्य उद्देश्य यह है कि उम्मीदवार बिना तैयारी के अंदाजे से उत्तर न दें, क्योंकि नेगेटिव मार्किंग के कारण, गलत उत्तर देने पर आपके अंक कट जाएंगे और आपका कुल स्कोर कम हो सकता है. कैसे काम करता है यह नियम इस नियम के तहत, अगर आप किसी सवाल का सही जवाब देते हैं, तो आपको पूरे अंक मिलेंगे. लेकिन अगर जवाब गलत होता है, तो आपके कुल अंक में से एक निश्चित प्रतिशत काट लिया जाएगा. यह प्रतिशत परीक्षा के स्तर और अन्य कारकों पर निर्भर कर सकता है. क्या है एक्सपर्ट की सलाह ? आगरा शास्त्रीपुरम कारगिल पर साइन कौटिल्य अकादमी के डायरेक्टर प्रवीण कुमार का कहना है कि सर्वप्रथम सफलता के लिए पढ़ाई और मेहनत बेहद जरूरी है. सफलता के लिए कोई भी शॉर्टकट नहीं है. अगर आप यूपी पुलिस के एग्जाम में हैं और चार सवालों के विकल्प में आप फंस रहे हैं और आपको उत्तर नहीं आ रहा है तो आप इस नियम का पालन कर सकते हैं . इस नियम का पालन करने के लिए उम्मीदवारों को केवल उन्हीं सवालों का उत्तर देना चाहिए जिनके बारे में वे पूरी तरह से आश्वस्त हैं. अगर किसी सवाल के बारे में संदेह हो, तो उसे छोड़ देना ही बेहतर होगा, क्योंकि गलत जवाब देने से आपके स्कोर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. हर तरफ खतरा दूसरा उपाय है कि अगर आपने पूरे एग्जाम के 40 फ़ीसदी सवाल हल कर लिए हैं और उन सवालों में सबसे ज्यादा मान लीजिए भी ऑप्शन ठीक है, तो आप आगे भी जिन सवालों के जवाब आपको नहीं आते ,उसमें बी ऑप्शन लगा सकते हैं. हालांकि यह सत प्रतिशत ठीक नहीं है. Tags: Local18, UP police, UP Police ExamFIRST PUBLISHED : August 17, 2024, 07:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed