सीडीएस ने साइबरस्पेस एम्फीबियस ऑपरेशन्स पर डिक्लासिफाइड डॉक्ट्रिन जारी किए

आधुनिक युद्ध में साइबरस्पेस और एम्फीबियस अभियान बेहद जटिल होते हैं, जिनमें संयुक्त योजना और सटीक क्रियान्वयन की ज़रूरत होती है. नई तकनीकों के कारण युद्धक्षेत्र अधिक पारदर्शी हो गया है और दूर से वार करने की क्षमता बढ़ी है, जिससे बड़े पैमाने पर ऐसे अभियानों को अंजाम देना और कठिन हो गया है. इसी दिशा में भारत ने संयुक्त सैन्य डॉक्ट्रिन जारी किए गए हैं

सीडीएस ने साइबरस्पेस एम्फीबियस ऑपरेशन्स पर डिक्लासिफाइड डॉक्ट्रिन जारी किए