IIM से MBA करना है तो भर लें फॉर्म फिर नहीं मिलेगा मौका बर्बाद हो जाएगा साल

CAT 2024 Registration: आईआईएम में एडमिशन के लिए कैट परीक्षा पास करना जरूरी है. इस साल कैट परीक्षा नवंबर में होने की उम्मीद है. कैट 2024 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 13 सितंबर 2024 को खत्म हो रही है. अगर आप कैट परीक्षा देना चाहते हैं तो आज iimcat.ac.in पर अप्लाई कर दें.

IIM से MBA करना है तो भर लें फॉर्म फिर नहीं मिलेगा मौका बर्बाद हो जाएगा साल
नई दिल्ली (CAT 2024 Registration). देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज से एमबीए करने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए कैट परीक्षा पास करना जरूरी है. कैट 2024 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज, 13 सितंबर 2024 को खत्म हो रही है. अगर आपने अभी तक कैट रजिस्ट्रेशन फॉर्म नहीं भरा है तो बिना देरी के आज शाम 5 बजे तक इसे भरकर सबमिट कर दें. कैट 2024 परीक्षा फॉर्म से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर चेक कर सकते हैं. कैट 2024 रजिस्ट्रेशन फॉर्म का लिंक शाम 5 बजे तक एक्टिव रहेगा. उसके बाद इसे वेबसाइट से हटा दिया जाएगा. अगर आपने तय सीमा के अंदर कैट 2024 रजिस्ट्रेशन फॉर्म नहीं भरा तो आप इस साल होने वाला कॉमन एडमिशन टेस्ट नहीं दे पाएंगे. बता दें कि कैट परीक्षा 24 नवंबर 2024 को होगी. हालांकि कोई इमर्जेंसी आने पर इसे पोस्टपोन भी किया जा सकता है. कैट रजिस्ट्रेशन फॉर्म सिर्फ ऑनलाइन मोड में भरा जा सकता है. 170 शहरों में होगी कैट परीक्षा कैट 2024 एडमिट कार्ड 5 नवंबर 2024 तक जारी होने की उम्मीद है (CAT 2024 Admit Card). उसमें कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर से जुड़ी हर डिटेल मिल जाएगी. कैट परीक्षा देशभर के 170 शहरों में आयोजित की जाएगी. कैट 2024 परीक्षा के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 2500 रुपये शुल्क जमा करना होगा. वहीं, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार 1250 रुपये फीस का भुगतान करके कैट 2024 रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं. यह भी पढ़ें- 66 सवाल, 198 मार्क्स, कब होगी कैट परीक्षा? जानिए पैटर्न और मार्किंग स्कीम कैट 2024 रजिस्ट्रेशन फॉर्म कैसे भरें? किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर्स की डिग्री ले चुके कैंडिडेट्स कैट परीक्षा दे सकते हैं. कैट 2024 रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं- 1- कैट 2024 रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं. 2- वेबसाइट के होमपेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके लॉगिन आईडी क्रिएट करें. 3- इसके लिए आपको नाम, जन्म तिथि, नागरिकता, फोन नंबर और ईमेल आईडी जैसी कुछ डिटेल्स एंटर करनी होंगी. 4- सब डिटेल्स एंटर कर सबमिट कर दें. फिर आपकी स्क्रीन पर एक कैप्चा कोड डिसप्ले होगा. इसे वेरिफाई करें. फिर एक ओटीपी आएगा. उसे एंटर करके रजिस्ट्रेशन पूरा कर लें. 5- अब ईमेल पर कैट आईडी भेजी जाएगी. इस आईडी से लॉगिन करें और बताए गए स्टेप्स फॉलो करते हुए कैट 2024 रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें. 6- अपने सभी एकेडमिक और पर्सनल डिटेल्स की जानकारी दें. 7- अब हाल ही में क्लिक हुआ पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड कर दें और सिग्नेचर भी स्कैन कर लें. 8- अब आप जिन आईआईएम में एडमिशन लेना चाहते हैं, उनकी प्रिफरेंस भरें, कोर्स चुनें और टेस्ट सिटी भी सेलेक्ट कर लें. 9- इसके बाद ऑनलाइन मोड में कैट एप्लिकेशन फीस भरें. इसके लिए क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. 10- सब करने के बाद सबमिट का बटन दबा दें. बस, आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा. यह भी पढ़ें- यूपी, एमपी, बिहार से लेकर महाराष्ट्र तक, किसके पास है किस राज्य की कमान? Tags: Career Guidance, IIM Ahmedabad, Top management collegeFIRST PUBLISHED : September 13, 2024, 08:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed