ये लव एट फर्स्ट साइट था शहीद कैप्टन अंशुमन की कहानी सुन आंखे भर आएंगी
ये लव एट फर्स्ट साइट था शहीद कैप्टन अंशुमन की कहानी सुन आंखे भर आएंगी
कैप्टन अंशुमन और स्मृति ने पिछले साल फरवरी में शादी कर ली थी. आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज (AFMC) से ग्रेजुएट होने के तुरंत बाद वो शादी के बंधन में बंध गए. इसके दो महीने बाद अंशुमन की पोस्टिंग सियाचिन में हो गई थी. साथियों की रक्षा करते-करते वो वीरगति को प्राप्त कर गए.
हाइलाइट्स कैप्टन अंशुमन और स्मृति ने पिछले साल फरवरी में शादी कर ली थी. कैप्टन अंशुमन और स्मृति आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज (AFMC) में पहली बार मिले थे. दोनों लंबे वक्त तक लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी के बंधन में बंधे थे.
नई दिल्ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को सियाचिन में देश की रक्षा के दौरान जान गंवाने वाले कैप्टन अंशुमन सिंह की पत्नी स्मृति सिंह और मां को कीर्ति चक्र प्रदान किया. जैसे ही उनकी मां और पत्नी की तस्वीर राष्ट्रपति के साथ कीर्ति चक्र लेते हुए सामने आई, वो तुरंत ही वायरल हो गई. कैप्टन अंशुमन सिंह सियाचिन में आग के दौरान अपने साथी जवानों की सहायत करने के दौरान शहीद हो गए थे. अंशुमन और उनकी वाइफ स्मृति की लव स्टोरी भी कम दिलचस्प नहीं है. स्मृति ने बताया कि यह लव एट फर्स्ट साइट था. दोनों एक दूसरे को पहली नजर में देखते ही पसंद करने लगे थे.
स्मृति सिंह ने पति कैप्टन अंशुमन सिंह के एक बारे में बताते हुए कहा, “वो बहुत काबिल थे. वो मुझसे कहा करते थे कि मैं अपने सीने में पीतल लेकर मरूंगी. मैं कोई साधारण मौत नहीं मरूंगी.” अपनी प्रेम कहानी को याद करते हुए उन्होंने कहा, “हम दोनों ने एक ही कॉलेज से इंजीनियरिंग की. हम अपने कॉलेज के पहले ही दिन एक दूसरे से मिले थे. यह कोई नाटकीय बात नहीं है, लेकिन यह पहली नजर का प्यार था. एक महीने बाद, उसका चयन आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज (AFMC) में हो गया. वह बहुत इंटेलिजेंट लड़का था. उनके बाद, यह आठ साल तक लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप रहा और फिर हमने सोचा कि अब हमें शादी कर लेनी चाहिए. जिसके बाद हमने शादी कर ली.”
19 तारीख को सुबह फोन आया…
शहीन कैप्टन अंशुमन सिंह की पत्नी का कहना है, ‘दुर्भाग्यवश, शादी के दो महीने के भीतर ही उनकी पोस्टिंग सियाचिन में हो गई. 18 जुलाई को, हमने इस बारे में लंबी बातचीत की कि अगले 50 सालों में हमारा जीवन कैसा होगा. हम घर बनाएंगे, बच्चे पैदा करेंगे. 19 तारीख की सुबह मुझे फोन आया कि वह नहीं रहे. पहले 7-8 घंटों तक, हम यह स्वीकार ही नहीं कर पाए कि ऐसा कुछ भी हो सकता है. आज तक, मैं इससे उबरने की कोशिश कर रही हूँ… सोचती हूं कि शायद यह सच नहीं है.’
अंशुमन के त्याग से तीन परिवार बच गए…
पिछले साल फरवरी में कैप्टन अंशुमन और स्मृति ने शादी कर ली थी. आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज (AFMC) से ग्रेजुएट होने के तुरंत बाद वो शादी के बंधन में बंध गए. स्मृति सिंह ने आगे बताया, ‘अब जब मेरे हाथ में कीर्ति चक्र है, तो मुझे एहसास हुआ कि यह सच है, लेकिन कोई बात नहीं, वह एक हीरो हैं. हम अपने जीवन को थोड़ा संभाल सकते हैं क्योंकि उन्होंने बहुत कुछ संभाला है. उन्होंने अपना जीवन और परिवार त्याग दिया ताकि अन्य तीन परिवारों को बचाया जा सके.’
Tags: Draupadi murmu, Indian Army news, President of IndiaFIRST PUBLISHED : July 6, 2024, 15:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed