50 साल पहले सरकारी बंगला मिलते ही रोने लगे मंत्री दरवाजा खोलते ही आ गई याद
Maharashtra News: महाराष्ट्र सरकार के मंत्री देसाई महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री बालासाहेब देसाई के पोते हैं. जो इसी बंगले में रहते थे. रविवार को जब देसाई और उनकी मां उसी बंगले में वापस आए, तो वे भावुक हो गए. पूरा मामला समझते हैं.
