सुनीता विलियम्स हो जाएंगी खुश NASA की नाइंसाफी का हिसाब करेंगे ट्रंप

Sunita Williams News: भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रा सुनीता विलियम्स को ISS पर 9 महीने से ज्यादा वक्त बिताने के एवज में नासा बतौर ओवरटाइम रोजाना के महज 5 डॉलर दे रहा था. इतनी कम रकम को कई लोग नासा की नाइंसाफी तक कहने लगे. हालांकि डोनाल्ड ट्रंप ने अब ऐसा ऐलान किया है, जिससे सुनीता विलियम्स खुश हो जाएंगी.

सुनीता विलियम्स हो जाएंगी खुश NASA की नाइंसाफी का हिसाब करेंगे ट्रंप