ADG ने अपने ही विभाग पर ले लिया एक्‍शन लिखा ऐसा लैटर अधिकारी हुए पसीना-पसीना

Bulandshahr News: इस मामले में पुलिस ने कुल 19 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. ADG साहब किस बात पर इतने नाराज हैं, आइये जानते हैं...

ADG ने अपने ही विभाग पर ले लिया एक्‍शन लिखा ऐसा लैटर अधिकारी हुए पसीना-पसीना
बुलंदशहर : मेरठ जोन के एडीजी डीके ठाकुर ने बुलंदशहर में अपने विभाग के ऊपर ही एक बड़ा एक्‍शन ले लिया है. उन्‍होंने पुलिस थाने से मात्र 300 मीटर की दूरी पर चोरी की गाड़ियों को अवैध तरीके से काटे जाने के मामले को गंभीरता से लिया है. मामले को लेकर एडीजी ठाकुर ने तत्कालीन और वर्तमान थाना प्रभारीयों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं. एडीजी डीके ठाकुर ने एसएसपी से 15 दिनों के भीतर इस अवैध गाड़ी कटान के मामले की पूरी रिपोर्ट पेश करने को कहा है. इस आदेश के तहत खुर्जा देहात थाने के वर्तमान और पूर्व थाना प्रभारियों की भूमिका की भी जांच की जाएगी. अगर जांच में थाना प्रभारियों के शामिल होने की बात सामने आती है तो दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. अवैध कटान की फैक्ट्री का खुलासा सूत्रों के अनुसार, खुर्जा देहात थाने के पास स्थित एक फैक्ट्री में चोरी की गाड़ियों को अवैध तरीके से काटा जा रहा था. स्क्रैप की अनुमति का हवाला देकर चोरी की गाड़ियों को काटा जा रहा था. यह फैक्ट्री बड़े पैमाने पर चल रही थी और इसमें शामिल लोगों ने इसका उपयोग अवैध गतिविधियों के लिए किया था. इतने लोगों पर हो गई FIR  इस मामले में पुलिस ने फैक्ट्री संचालक समेत कुल 19 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इन आरोपियों पर गाड़ियों की अवैध कटाई करने और चोरी की गाड़ियों को स्क्रैप के रूप में दिखाने का आरोप है. पुलिस के अधिकारियों की जिम्मेदारी एडीजी डीके ठाकुर ने कहा कि थाना पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही या कार्रवाई न करने के संबंध में प्रारंभिक जांच कराई जाएगी. उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस प्रकरण में किसी भी तरह से शामिल पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. Tags: Bulandshahr news, Bulandshahr police, UP policeFIRST PUBLISHED : September 10, 2024, 17:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed