बिना खाद के किसान कर सकते हैं इस फूल की खेती घर बैठे ही बन जाएंगे लखपति

सहारनपुर: यूपी के सहारनपुर में विभिन्न तरह के फूलों की खेती की जाती है, लेकिन इनमें से रजनीगंधा फूल सबसे अलग है. सहारनपुर के तीतरों के रहने वाले किसान विक्की सैनी ने अपने खेत में रजनीगंधा फूल की खेती शुरू की है. किसान का कहना है कि वह कोलकाता से रजनीगंधा फूल का बीज लेकर आए थे. जिसको उसने अपने लगभग 8 बीघा खेत में लगाया है.

बिना खाद के किसान कर सकते हैं इस फूल की खेती घर बैठे ही बन जाएंगे लखपति