6 किलो सोना देखकर चकराने लगा दिमाग दोस्त से बोला- भागो पुलिस अब आई नानी

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 10वीं कक्षा तक पढ़ाई करने वाले एक शख्स को कोलकाता से गिरफ्तार किया है. यह शख्स कम ही उम्र में लग्जरी लाइफ जीने के अरमान पालने लगा. 6 किलो सोना देखकर अचानक मन डोल गया. इस लड़के की कहानी जानकर आपके होश उड़ जाएंगे.

6 किलो सोना देखकर चकराने लगा दिमाग दोस्त से बोला- भागो पुलिस अब आई नानी
नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने 6 किलो सोना गायब करने वाले एक शख्स को पश्चिम बंगाल के हुगली से गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस शख्स को गिरफ्तार बेशक कर लिया है, लेकिन गिरफ्तारी से पहले इस शख्स ने दिल्ली पुलिस को पानी पिला दिया. इस शख्स ने तकरीबन 5 किलो गोल्ड का हिसाब-किताब पहले ही लगा लिया. दिल्ली पुलिस ने इस शख्स के पास से महज 953 ग्राम सोना ही बरामद किया है. पश्चिम बंगाल का रहने वाला यह शख्स 10वीं तक पढ़ाई किया है, लेकिन इसका दिमाग बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स करने वालों को भी चकमा दे देता है. इस लड़के ने करोलबाग के बड़े-बड़े ज्वैलर्स का विश्वास हासिल कर उनके साथ ही ऐसा कांड कर दिया, जिससे दिल्ली पुलिस की नींद उड़ गई है. इस लड़के ने एक नहीं दिल्ली के दो बड़े ज्वैलर्स को दिन में चूना लगा दिया. सोना बेचकर यह शख्स पश्चिम बंगाल में लग्जरी लाइफ जीना चाहता था. लेकिन, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस लड़के के आरमानों पर पानी फेर दिया. पश्चिम बंगाल के हुगली का रहने वाला असदुल मंडल करोल बाग के बीडनपुरा इलाके में सोने और हीरे के गहनों के लिए पत्थरों की मरम्मत, पॉलिशिंग और डिजाइन बनाने का काम करता था. उसे करोल बाग के एक आभूषण व्यापारी संजय गोयल ने 2.7 किलोग्राम वजन के सोने के गहनों की एक बड़ी मात्रा सौंपी थी. ये सामान राजस्थान में होने वाली एक आगामी प्रदर्शनी की तैयारी के लिए दिया गया था. लेकिन, 17 दिसंबर 2024 को गोयल को पता चला कि मंडल ने वह जगह छोड़कर भाग गया. मंडल अपने करीबी सहयोगियों के साथ लगभग 1 करोड़ 90 लाख रुपये के सोने के गहने लेकर भाग गया. 10वीं पास लड़के ने उड़ा दी नींद गोयल ने दिल्ली पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस स्टेशन, करोल बाग, दिल्ली में आपराधिक विश्वासघात के तहत मामला दर्ज कर कर जांच शुरू कर दिया. जांच के दौरान, एक अन्य शिकायतकर्ता रविकांत भी सोने और हीरे के आभूषणों के गायब होने की शिकायत लेकर सामने आया. रविकांत ने बताया कि उसने असदुल मंडल को 5.5 किलो सोने के आभूषण, जिनकी कीमत लगभग 3 करोड़ 90 लाख रुपये है, और हीरे, जिनकी कीमत 40 लाख रुपये है, मरम्मत, पॉलिशिंग और डिजाइन के काम के लिए सौंपे थे. लेकिन, सोने और हीरे के आभूषण नहीं लौटाए. दिल्ली के दो ज्वैलर्स को दिन में ही लगा दिया चूना 6 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कीमत के सोना और हीरा चोरी को लेकर दिल्ली पुलिस एक्शन में आ गई. अपराध की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने क्राइम ब्रांच को यह केस ट्रांसफर कर दिया. क्राइम ब्रांच की टीम ने हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर शामिल अपराधियों की तलाश में एक गहन अभियान चलाया. इस दौरान गुप्त स्रोतों से महत्वपूर्ण जानकारी मिली कि मुख्य आरोपी असदुल मंडल कोलकाता में लोकेशन है. दिल्ली पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार दिल्ली पुलिस ने 21 दिसंबर 2024 को तकनीकी उपकरणों और सॉफ़्टवेयर का उपयोग करके मंडल के कॉल डिटेल का पता लगया तो उसका लोकेशन हुगली के हरिपाल में रेलवे स्टेशन के पास विवेकानंद कॉलेज के पास पता लगा. दिल्ली पुलिस ने सटीक लोकेशन पर पहुंचकर हुगली के हरिपाल में रेलवे स्टेशन के पास विवेकानंद कॉलेज के सामने मंडल को खड़ा पाया. मंडल को उसी समय पकड़ लिया गया और उसके पास से 23 सोने के आभूषण बरामद किए, जिनका वजन लगभग 953 ग्राम था. असदुल मंडल हुगली पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. उसने अपने गांव के स्थानीय स्कूल से 10वीं कक्षा तक की पढ़ाई कर दिल्ली चला अया. दिल्ली आकर आभूषण व्यवसाय में काम करना शुरू किया, जहां उसे सोने और हीरे के आभूषणों के लिए जटिल डिज़ाइनों में पत्थरों की मरम्मत, पॉलिशिंग और सेट करने का काम आता था. मंडल ने बीडनपुरा में किराए के मकान में अपना खुद का व्यवसाय स्थापित किया, जहां उसने करोल बाग और अन्य क्षेत्रों में ज्वैलर्स के लिए काम करना शुरू किया. Tags: Delhi police, Gold jewelery merchant, Kolkata NewsFIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 19:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed