पसमांदा मुस्लिमों को पार्टी से जोड़ने का भाजपा का प्लान तैयार हरियाणा में 25 जुलाई से अल्पसंख्यक विंग की ट्रेनिंग शुरू

BJP plan to connect Pasmanda Muslims: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर धर्म के लोगों को भाजपा से जोड़ने की जिस सोशल इंजीनियरिंग की बात हैदराबाद में की थी, अब पार्टी संगठन उसे जमीन पर उतारने की कवायद में पूरी तरह से जुट गया है. बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे की ओर से हरियाणा में 25 जुलाई से ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न राज्यों के पसमांदा मुस्लिम समाज तक कैसे पहुंच बनाई जाए उसकी योजना के बारे में चिंतन किया जाएगा.

पसमांदा मुस्लिमों को पार्टी से जोड़ने का भाजपा का प्लान तैयार हरियाणा में 25 जुलाई से अल्पसंख्यक विंग की ट्रेनिंग शुरू
ममता त्रिपाठी नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर धर्म के लोगों को भाजपा से जोड़ने की जिस सोशल इंजीनियरिंग की बात हैदराबाद में की थी, अब पार्टी संगठन उसे जमीन पर उतारने की कवायद में पूरी तरह से जुट गया है. इसी के तहत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अल्पसंख्यक मोर्चे की ओर से हरियाणा में 25 जुलाई से ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न राज्यों के पसमांदा मुस्लिम समाज तक कैसे पहुंच बनाई जाए उसकी योजना के बारे में चिंतन किया जाएगा. भाजपा लोकसभा चुनाव के पहले विभिन्न धर्मों और जाति के लोगों के बीच अपने समर्थन का दायरा बढ़ाने पर काम कर रही है, इसी कड़ी में पसमांदा मुस्लिम समाज के लोगों को पार्टी से किस तरह जोड़ा जाए इस पर काम हो रहा है. भाजपा की अल्पसंख्यक शाखा ने मुस्लिमों में पिछड़े समाज के लोगों तक पहुंचने का खाका तैयार किया है. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद के अपने भाषण में खास तौर से पसमांदा समाज का जिक्र किया था जिसके बाद से ही पार्टी संगठन जोर शोर से इस पर काम कर रहा है. उत्तर प्रदेश के बाद तेलंगाना, केरल, आंध्र प्रदेश,मध्य प्रदेश में पसमांदा मुस्लिमों की संख्या अच्छी खासी है. इन सभी राज्यों में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. बीएल संतोष भी हिस्सा लेंगे हरियाणा में होने वाले ट्रेनिंग कैंप में अल्पसंख्यक मोर्चा के 180 पदाधिकारियों के अलावा पार्टी के संगठन मंत्री बीएल संतोष भी हिस्सा लेंगे.इस ट्रेनिंग कैंप में पार्टी के अलग-अलग मॉडयूलस के साथ भारतीय जनता पार्टी का इतिहास और विचारधारा क्या है इसकी जानकारी दी जाएगी. साथ ही राष्ट्रवाद पर लेखन, पार्टी का विकास फोकस, रोल मॉडल, अल्पसंख्यकों के सामने मौजूदा चुनौतियां, सोशल मीडिया का इस्तेमाल, भारत में अल्पसंख्यकों का इतिहास और महिलाओं का सशक्तिकरण जैसे मुद्दे शामिल हैं. कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की अल्पसंख्यक शाखा के ज्यादातर पदाधिकारी पसमांदा समाज से ही आते हैं. भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि पसमांदा समाज तक पहुंचने के लिए हमें दो बातों का खयाल रखना है, पहला पार्टी संगठन में जिला इकाई में इनको सम्मान के साथ कोई पद दिया जाए साथ ही केंद्र और राज्य सरकारों की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले. सरकारी कमेटियों में भी बढ़ेगा प्रतिनिधित्व अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रमुख जमाल सिद्दीकी खुद पसमांदा समाज से ही आते हैं, वो और उनके लोग पूरे देश में इस समाज से आने वाले लोगों से संपर्क करेंगे और मोदी सरकार की अच्छाइओं से उन्हें रूबरू करवाएंगे. राज्यों में आंतरिक समुदायों का गठन करने पर भी विचार हो रहा है. खास तौर से जहां भाजपा राज्य में सत्ता में है. इन आंतरिक समुदायों के जरिए ये जानने का प्रयास किया जाएगा कि अलग-अलग समुदायों की समस्याएं क्या हैं. साथ ही प्रदेश स्तर पर सरकारी कमेटियों में भी पसमांदा मुस्लिमों का प्रतिनिधित्व बढ़ाए जाने पर जोर दिया जाएगा. अल्पसंख्यक मोर्चा के एक पदाधिकारी का कहना है कि 1965 के युद्ध के नायक रहे, परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद (इदरीसी जाति) भी पसमांदा मुस्लिम थे. ऐसे राष्ट्रीय नायकों की जयंती समारोह का आयोजन करने पर भी विचार किया जा रहा है ताकि लोग दिल से पार्टी से जुड़ सकें. मुस्लिम आबादी का 85 फीसदी हैं पसमांदा पसमांदा मुस्लिम समाज कुल मुस्लिम आबादी का लगभग 85 फीसदी है, ऐसे में 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा का टारगेट उस वोट बैंक को अपनी तरफ करना है. कुछ राज्यों में इस साल के आखिरी में और अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं, उन चुनावों में भी ये वोटबैंक निर्णायक भूमिका निभा सकता है.अन्य दलों में जो मुस्लिम नेता हैं वो ज्यातर अशराफ (ऊंची मुस्लिम जातियों) से आते हैं जिनमें सैयद, मुगल, पठान शामिल हैं. भाजपा ने जिस तरह 2014 में बहुसंख्यकों में अति पिछड़े और अति दलित का कार्ड चलकर एक अलग वोटबैंक तैयार किया था उसी तरह इस बार मुस्लिम वोटरों में सेंधमारी के लिए भाजपा ने ये प्लान तैयार किया है. गौरतलब है कि पसमांदा मुस्लिमों ने 2022 के यूपी विधानसभा चुनावों में कल्याणकारी योजनाओं के नाम पर भाजपा को भारी संख्या में वोट दिया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | FIRST PUBLISHED : July 12, 2022, 17:44 IST