32 सालों में बेंगलुरु में सबसे अधिक बारिश बाढ़ से निपटने के लिए 300 करोड़ रुपए जारी यह है CM की पूरी प्लानिंग

Karnataka govt releases ₹300 crores to tackle flooding: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सोमवार को बेंगलुरु में बाढ़ से निपटने के लिए 300 करोड़ रुपए जारी करने की घोषणा की है. न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार घोषणा रात में हुई, जब मुख्यमंत्री ने दक्षिणी राज्य में बाढ़ की स्थिति और इससे हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक की.

32 सालों में बेंगलुरु में सबसे अधिक बारिश बाढ़ से निपटने के लिए 300 करोड़ रुपए जारी यह है CM की पूरी प्लानिंग
हाइलाइट्सCM ने बेंगलुरु में बाढ़ से निपटने के लिए 300 करोड़ रुपए जारी करने की घोषणा की है.SDRF की एक और कंपनी को पूरी तरह से बेंगलुरु के लिए बनाने का फैसला. पिछले 32 सालों (1992-93) में बेंगलुरु में यह सबसे अधिक बारिश. बेंगलुरु. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु का भारी बारिश से बुरा हाल है. मूसलाधार बारिश अभी भी जारी है, जिससे कई क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं. इस बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सोमवार को बेंगलुरु में बाढ़ से निपटने के लिए 300 करोड़ रुपए जारी करने की घोषणा की है. न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार घोषणा रात में हुई, जब मुख्यमंत्री ने दक्षिणी राज्य में बाढ़ की स्थिति और इससे हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक की. CM ने घोषणा करते हुए कहा कि जारी किए गए पैसे का इस्तेमाल सड़कों, बिजली के खंभे, ट्रांसफार्मर और स्कूलों जैसे बुनियादी ढांचे को दुरुस्त करने के लिए किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि बेंगलुरु में बाढ़ के पानी के निकासी के लिए नाली (drain) निर्माण के लिए कुल 1,500 करोड़ रुपए अलग रखे गए हैं. उन्होंने कहा कि रुका पानी कम होने के बाद काम शुरू हो जाएगा. बोम्मई ने कहा कि राज्य सरकार ने राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की एक और कंपनी को पूरी तरह से बेंगलुरु के लिए बनाने का फैसला किया है. वहीं राज्य में मूसलाधार बारिश से प्रभावित इलाकों के लिए नावों और अन्य उपकरणों के लिए 9.50 करोड़ रुपए जारी किए जा रहे हैं. सीएम ने आगे कहा कि आने वाले दिनों में राज्य स्तर पर एसडीआरएफ की दो और कंपनियां स्थापित की जाएंगी. बोम्मई ने कहा कि 1 से 5 सितंबर के बीच बेंगलुरु के कुछ हिस्सों में सामान्य से 150 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. जबकि अन्य क्षेत्रों जैसे महादेवपुरा, बोम्मनहल्ली और केआर पुरम में सामान्य से 307 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. सीएम ने बताया कि यह पिछले 32 सालों (1992-93) में बेंगलुरु में सबसे अधिक बारिश है. भारत की सिलिकॉन वैली में 164 झील इस भारी बारिश की पानी से भर गए हैं. सोमवार को शहर के कई हिस्सों के लोगों को नावों, ट्रैक्टरों और यहां तक कि अर्थ मूवर्स का उपयोग करके उनके घरों से बाहर निकाला गया है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर शहर में जलमग्न सड़कों के फोटो और वीडियो की बाढ़ आ गई है. जिसमें कई लोगों ने जलजमाव की स्थिति से निपटने के लिए अपने अनुभव बताए हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: CM Basavaraj Bommai, Heavy raifall, KarnatkaFIRST PUBLISHED : September 06, 2022, 08:07 IST