BJP के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक का हुआ उद्घाटन पीएम मोदी ने दिया जीत का मंत्र कहा- सीमावर्ती गांव में करें नाइट स्टे
BJP के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक का हुआ उद्घाटन पीएम मोदी ने दिया जीत का मंत्र कहा- सीमावर्ती गांव में करें नाइट स्टे
सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के राष्ट्रीय पदाधकिराियों की बैठक का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने भाजपा के पदाधिकारियों को चुनाव में जीत का मंत्र दिया.
हाइलाइट्सपीएम मोदी ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में पीएम मोदी ने पदाधिकारियों को संबोधित भी किया.नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक का उद्घाटन किया. इस दो दिवसीय मीटिंग में बीजेपी आगामी राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की रणनीति पर मंथन करेगी. इसके साथ ही बूथ सशक्तिकरण के साथ-साथ विभिन्न सांगठनिक विषयों पर चर्चा की जायेगी. इस मीटिंग के बारे में जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने बताया कि मीटिंग के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों को संबोधित किया. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि आज देश कैसे विश्व पटल पर आर्थिक शक्ति के तौर पर उभरा है. प्रधानमंत्री मोदी ने G20 पर बोलते हुए कहा कि ये हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है. प्रधानमंत्री ने पार्टी नेतृत्व से अपील कहा कि पार्टी को इससे संबंधित कार्यक्रम चलाने चाहिए, जिससे देश का हर एक नागरिक इससे जुड़े और भारत की श्रेष्ठ संस्कृति से संबंधित सुझाव दें सके. इस दौरान एक भारत-श्रेष्ठ भारत पर भी चर्चा हुई. प्रधानमंत्री ने काशी-तमिल समागम पर भी चर्चा की सीमावर्ती गांवों को लेकर भी प्रधानमंत्री ने चर्चा की. वाइब्रेंट बॉर्डर विलेज की चर्चा करते हुए पीएम ने कहा कि ऐसे गांवों से संपर्क बढ़ाना चाहिए, जिससे वो देश के लोगों के साथ संपर्क में रहें. एक-दूसरे की सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड़े रहें. सरकारी योजनाओं का फायदा उनको मिले इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को उनसे संपर्क बनाने के निर्देश दिए और साथ ही ये भी आग्रह किया कि पार्टी पदाधिकारियों को उनके गांव में नाइट स्टे भी करना चाहिए.
प्रधानमंत्री ने देश के एक हिस्से को दूसरे से सांस्कृतिक तौर पर जोड़ने के लिए स्नेह मिलन अभियान चलाने की बात कही. इस मीटिंग में राष्ट्रीय पदाधिकारियों के अलावा सभी प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश संगठन महामंत्री, प्रदेश प्रभारी और मोर्चों के प्रभारी भाग ले रहे हैं. कल मंगलवार को इस मीटिंग का समापन होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: BJP National Working Committee meeting, PM ModiFIRST PUBLISHED : December 05, 2022, 17:30 IST