Bilaspur Assembly Seat Result: बिलासपुर सीट पर मतगणना शुरू यहां देखें ताजा रुझान

Bilaspur Assembly Election Result 2022: ह‍िमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की बिलासपुर विधानसभा सीट चुनाव 2022 (Bilaspur Vidhansabha Election) की काउंट‍िंग शुरू हो गई है. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां सबसे तेज देख सकते हैं. बिलासपुर व‍िधानसभा सीट पर 12 नवंबर को वोट डाले गए थे.

Bilaspur Assembly Seat Result: बिलासपुर सीट पर मतगणना शुरू यहां देखें ताजा रुझान
Bilaspur Assembly Seat Result 2022 Live Update: ह‍िमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की बिलासपुर विधानसभा सीट चुनाव 2022 (Bilaspur Vidhansabha Election) की काउंट‍िंग कुछ ही देर में शुरू हो गई है. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां सबसे तेज देख सकते हैं. बिलासपुर व‍िधानसभा सीट पर 12 नवंबर को वोट डाले गए थे. अगर प्रत्याशियों की बात करें तो इस बार बीजेपी (BJP) ने त्रिलोक जामवाल (Trilok Jamwal) को प्रत्‍याशी के रूप में उतारा है. कांग्रेस (Congress) की तरफ से बंबर ठाकुर (Bumber Thakur) मैदान में है तो वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) से अमर स‍िंह चौधरी (Amar Singh Chaudhary) मैदान में हैं. यहां मुकाबला बेहद ही द‍िलचस्‍प और कांटे की टक्‍कर का होने के आसार हैं. बिलासपुर विधानसभा सीट बेहद ही खास सीटों में शुमार है. इस सीट पर भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) भी चार बार चुनाव लड़ चुके हैं. अगर प्रत्याशी की बात करें तो बीजेपी ने साल 2017 में भाजपा के सुभाष ठाकुर ने कांग्रेस के बंबर ठाकुर को मात देकर जीत दर्ज की थी. जेपी नड्डा ने इस सीट से 2007 का आख‍िरी चुनाव लड़ा था और निर्दलीय प्रत्‍याशी बंबर ठाकुर को 11,181 मतों के अंतराल से श‍िकस्‍त देकर फतह हास‍िल की थी. बिलासपुर सीट इसलिए है महत्वपूर्ण 2012 में यह सीट कांग्रेस के खाते में चली गई थी. लेक‍िन भाजपा ने प‍िछले चुनावों में इस पर एक बार फ‍िर कब्‍जा जमा ल‍िया था. इस बार होने वाले चुनावों में सभी की न‍िगाह ब‍िलासपुर सीट पर ट‍िकी हैं. 2017 के चुनावों में भाजपा के सुभाष ठाकुर ने 31,547 वोट हास‍िल क‍िए थे और कांग्रेस के बंबर ठाकुर को मात्र 24,685 मत पड़े थे. भाजपा के ठाकुर ने कांग्रेस के ठाकुर को 6,862 वोटों के अंतराल से मात दी थी. आपके शहर से (बिलासपुर (हिमाचल)) हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र पंजाब बिलासपुर (हिमाचल) ऊना कुल्‍लू केलांग चंबा धर्मशाला नाहन बिलासपुर (हिमाचल) मंडी मनाली रिकांग पिओ शिमला सोलन हमीरपुर Himachal Election Result LIVE Update: शुरुआती रुझानों में बीजेपी को 17 सीटों पर बढ़त, बिलासपुर, धर्मपुर और मंडी में ज़ोरदार मुक़ाबले की उम्मीद Lahaul-Spiti, Himachal Pradesh Election Result Live: शुरू हुई काउंटिंग, जानें क्या कहते हैं शुरुआती रुझान Baijnath,Himachal Election Result LIVE: बैजनाथ सीट पर काउंट‍िंग शुरू, जानें लाइव अपडेट Shahpur, Himachal Election Result LIVE: शाहपुर सीट पर थोड़ी देर में आएंगे रुझान, लेटेस्‍ट अपडेट यहां देखें Dharamshala, Himachal Election Result LIVE: धर्मशाला सीट पर काउटिंग शुरू, यहां पर देखें रुझान Solan Himachal Election Result Live: ह‍िमाचल प्रदेश की सोलन विधानसभा सीट पर काउंटिंग शुरू, देखें लाइव चुनाव परिणाम Chamba, Himachal Election Result LIVE: काउंटिंग शुरू, चंबा सीट पर कांटे की टक्‍कर, यहां देखें लाइव अपडेट Arki Assembly Seat Result: अर्की सीट पर मतगणना शुरू हो गई है, यहां देखें चुनाव के ताजा अपडेट Fatehpur, Himachal Election Result LIVE: फतेहपुर सीट पर थोड़ी देर में आएंगे रुझान, यहां पर देखें ताजा अपडेट Seraj, Himachal Pradesh Election Result Live: क‍िसकी खुलेगी EVM में बंद क‍िस्‍मत? थोड़ी देर में आएंगे रुझान, देखें पल-पल की अपडेट Jaisinghpur, Himachal Election Result LIVE: जयसिंहपुर सीट पर शुरू हुई काउंट‍िंग, यहां देखें लेटेस्‍ट अपडेट हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र पंजाब बिलासपुर (हिमाचल) ऊना कुल्‍लू केलांग चंबा धर्मशाला नाहन बिलासपुर (हिमाचल) मंडी मनाली रिकांग पिओ शिमला सोलन हमीरपुर बीजेपी का रहा है दबदबा गौर करने वाली बात यह है क‍ि 1998 से 2007 तक के चार चुनाव भाजपा के राष्‍ट्रीय जगत प्रकाश नड्डा ने इस सीट से लड़े थे. हालांक‍ि इन चुनावों में से 2003 में कांग्रेस के त‍िलक राज ने 22,868 वोट हास‍िल कर जेपी नड्डा को 20,142 मतों पर स‍िमेटते हुए 2,726 वोटों के मार्ज‍िन से हराया था. नड्डा ने 1993, 1998 और 2007 के तीन चुनावों में कांग्रेस के प्रत्‍याशियों को हराकर जीत दर्ज की थी. 2007 का चुनाव नड्डा और बंबर ठाकुर के बीच ही हुआ था. 1972 से 1990 तक हुए कई चुनावों में भाजपा और कांग्रेस ने अपना वर्चस्‍व कायम क‍िया. ब‍िलासपुर व‍िधानसभा में कुल वोटर्स की संख्‍या इतनी ब‍िलासपुर व‍िधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की बात करें तो इसकी संख्‍या 82996 है. इसमें पुरूष मतदाता 41712 हैं तो मह‍िला मतदाताओं की संख्‍या 41284 है. इसके अलावा 905 सर्विस वोटर व अन्‍य भी हैं. इससे यहां पर कुल वोटरों की संख्‍या इस बार 83903 है. ह‍िमाचल प्रदेश में कुल वोटर 5507239 हैं ज‍िनमें पुरूष मतदाता 2780192 और मह‍िला मतदाता 2727010 हैं. प्रदेश में 37 मतदाता थर्ड जेंडर वाले भी हैं. हमीरपुर लोकसभा सीट पर भाजपा के अनुराग ठाकुर का कब्‍जा ब‍िलासपुर विधानसभा सीट ब‍िलासपुर ज‍िले और हमीरपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है. हमीरपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र से भाजपा के अनुराग ठाकुर सांसद हैं, जोक‍ि 2008 के उप-चुनाव से लेकर 2009, 2014 और 2019 के चुनाव लगातार जीतते आ रहे हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election 2022, Assembly elections, Himachal pradeshFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 08:40 IST