सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में बड़ी गिरफ्तारी नेपाल बॉर्डर से पकड़ा गया शूटर दीपक मुंडी
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में बड़ी गिरफ्तारी नेपाल बॉर्डर से पकड़ा गया शूटर दीपक मुंडी
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में फरार चल रहे शूटर दीपक मुंडी और कपिल पंडित को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुंडी को नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया है और कल उसे मानसा लाया जा सकता है.
नई दिल्ली. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे शूटर दीपक मुंडी को गिरफ्तार कर लिया है. दीपक मुंडी के साथ उसके दो साथी कपिल पंडित और राजेंद्र जोकर को भी पश्चिम बंगाल के पॉटर से गिरफ्तार किया गया .
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के ज्वाइंट ऑपरेशन में सिलीगुड़ी के पास से इन दोनों की गिरफ्तारी हुई. पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुंडी को नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया है और कल उसे मानसा लाया जा सकता है.
दीपक मुंडी के साथ उसके दो साथी कपिल पंडित और राजेंद्र जोकर को भी पश्चिम बंगाल के पॉटर से गिरफ्तार किया गया
पंजाब के मानसा जिले में 29 मई, 2022 को सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हाईप्रोफाइल हत्याकांड में शामिल 3 शार्पशूटर प्रियवर्त फौजी, अंकित सेरसा और कशिश उर्फ कुलदीप को दिल्ली पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और दो शूटर एनकाउंटर में ढेर हो चुके हैं.
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप up24x7news.comHindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.up24x7news.com.com पर…
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 10, 2022, 16:37 IST