भारत जोड़ो यात्रा एक बदलाव पर जादूई छड़ी नहीं: जयराम रमेश

नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ‘एक बदलाव जरूर है, लेकिन यह कोई जादूई छड़ी नहीं है.’ यह बात राहुल के सबसे करीबी और कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष जयराम रमेश ने कही है. उन्होंने सीएनएन-न्यूज 18 को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में इस मुद्दे पर खुलकर चर्चा की. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने यहां तक कहा कि गोवा में कांग्रेसियों का पार्टी छोड़ना कांग्रेस के लिए कोई बड़ा झटका नहीं.

भारत जोड़ो यात्रा एक बदलाव पर जादूई छड़ी नहीं: जयराम रमेश
नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ‘एक बदलाव जरूर है, लेकिन यह कोई जादूई छड़ी नहीं है.’ यह बात राहुल के सबसे करीबी और कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष जयराम रमेश ने कही है. उन्होंने सीएनएन-न्यूज 18 को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में इस मुद्दे पर खुलकर चर्चा की. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने यहां तक कहा कि गोवा में कांग्रेसियों का पार्टी छोड़ना कांग्रेस के लिए कोई बड़ा झटका नहीं. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के रूट पर, खासकर इसमें गुजरात और हिमाचल को शामिल नहीं करने पर चर्चाएं हो रही हैं. इस सवाल पर जयराम रमेश ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक का सफर तय करना था. हम चाहते थे कि सदियों पहले हुए भक्ति आंदोलन की तरह दक्षिण भारत से उत्तर भारत की यात्रा करें. कन्याकुमारी एक कांग्रेसी सांसद है, जबकि कुछ वर्षों पहले तक यहां बीजेपी के सांसद हुआ करते थे. उसके बावजूद हमने वहां शुरुआत की. इसलिए इसमें भौगौलिक पहलू है, राजनीतिक पहलू नहीं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bharat Jodo Yatra, New Delhi news, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : September 15, 2022, 21:54 IST