खबरदार! पासपोर्ट पहुंचा सकता है आपको जेल जान लीजिए बचने की सही ट्रिक

Airport News: आप भी अपने पासपोर्ट को लेकर खबरदार हो जाइए. आपकी मामूली सी लापरवाही आपको सलाखों के पीछे पहुंचा सकती है. दरअसल, इन दिनों एयरपोर्ट पर विदेश जा रहे पैसेंजसर की गिरफ्तारियां पासपोर्ट की वजह से हो रही हैं. क्‍या है इन गिरफ्तारियों की वजह, जानने के लिए पढ़ें आगे...

खबरदार! पासपोर्ट पहुंचा सकता है आपको जेल जान लीजिए बचने की सही ट्रिक
Delhi Airport: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शायद ही कोई ऐसा दिन जाता हो, जब पासपोर्ट में हुए खेल की वजह से कोई न कोई पैसेंजर जेल न जाता हो. बहुत सारे पैसेंजर ऐसे भी होते हैं, जिन्‍हें इस खेल के बारे में तब पता चलता है, जब वह ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन की हिरासत में पहुंच जाते हैं. कुछ पैसेंजर ऐसे भी होते हैं, जिन्‍हें यह पता नहीं होता कि वह अपने पासपोर्ट के साथ क्‍या कर रहे हैं. बस एजेंट ने जो कहा और वह अक्षरश: उनकी बातों को मान लेते हैं. और, इन्‍हीं बातों के चलते ये पैसेंजर सलाखों के पीछे पहुंच जाते हैं. यदि आपके साथ भी ऐसा कोई खेल हो गया है, तो आप फटाफट कुछ ऐसे काम पूरा कर लीजिए, जिनकी मदद से आप खुद को जेल जाने से बचा सकें. तो चलिए आपको यहां बताते हैं, आपके पासपोर्ट के साथ होने वाले खेल और उनसे बचने का तरीके के बारे में. यह भी पढ़ें: फॉरेन से अंकल लाए थे ‘टेस्‍टी’ फूड, पैकेट के अंदर से निकला 10 करोड़ का… देखते ही उड़ गए सबके होश… फुकेट से लौकर आए अंकल अपने साथ टेस्‍टी फूड लेकर आए थे. लेकिन जैसे ही इन पैकेट्स को खोला गया तो उसके भीतर से निकला 10 करोड़ का… इसके बाद कस्‍टम ने अंकल को गिरफ्तार कर पैकेट के भीतर से निकला सामान जब्‍त कर लिया. क्‍या है पूरा मामला जानने के लिए क्लिक करें. एयरपोर्ट सिक्‍योरिटी से जुड़े सीनियर ऑफिसर ने बताया कि पंजाब, हरियाणा और पश्चिम बंगाल सहित तमाम राज्‍यों में बहुत सारे ऐसे एजेंट सक्रिय हैं जो विदेश जाने के इच्‍छुक लोगों से लाखों रुपए लेकर उनके पासपोर्ट में फर्जी वीजा चिपका देते हैं. कई बार ऐसा होता है कि पैसेंजर को इस फेक वीजा के बारे में तब पता चलता है, जब वह डॉक्‍यूमेंट स्‍क्रुटनी के लिए इमीग्रेशन काउंटर पर खड़ा होता है. ऐसी स्थिति में इस पैसेंजर के खिलाफ विभिन्‍न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया जाता है. वहीं, कई बार ऐसा भी होता है, कि समय रहते पैसेंजर को पता चल जाता है कि उसके पासपोर्ट में लगा वीजा फर्जी है. ऐसी स्थिति में, पैसेंजर एजेंट के कहने पर पासपोर्ट से फर्जी वीजा निकाल देता है और ऐसे देश जाने की कोशिश करता है, जहां वीजा ऑन एरावइल की सुविधा होती है. यह भी पढ़ें: BSF… कंजरकोट में हुई कायराना हरकत, तो रुस्तमजी ने किया ऐसा इलाज, आज भी कांप उठती है पाकिस्‍तान की रुह… कंजरकोट में हुई घटना भारत के लिए एक आई ओपनर की तरह थी. इस घटना के बाद उपसेना प्रमुख के नेतृत्‍व में एक कमेटी बनी और एक नई फौज के गठन का फैसला हो गया. बीएसएफ के नाम से गठित इस फौज की कमान मध्‍य प्रदेश कॉडर के खुसरो फ़रामुर्ज़ रुस्तमजी को सौंपी गई थी. कैसे हुआ बीएसएफ का गठन, जानने के लिए क्लिक करें. ऐसी स्थिति में, पासपोर्ट से वीजा निकालने के अपराध में पैसेंजर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाता है. अब सवाल यह उठता है कि ऐसे हालात में खुद को जेल जाने से कैसे बचाया जा सकता है. तो इसका जवाब है कि जैसे ही आपको पता चल कि आपके पासपोर्ट पर फर्जी वीजा लगा है तो आप तत्‍काल इसकी जानकारी स्‍थानीय पुलिस को दीजिए और एजेंट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराइए. इस शिकायत के बाद, आपका पासपोर्ट पुलिस स्‍टेशन में जमा हो जाएगा और आपको पुलिस की तरफ से नो ऑब्‍जेक्‍शन सर्टिफिकेट मिल जाएगा. इस एनओसी की मदद से आप नए पासपोर्ट के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं. इस तरह, आपको नया पासपोर्ट मिल जाएगा और आप बिना घबराए एक बार विदेश यात्रा जा सकेंगे. यहां आप ध्‍यान रखें कि पासपोर्ट के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ आपको जेल पहुंचा सकती है. Tags: Airport Diaries, Airport Security, CISF, Delhi airportFIRST PUBLISHED : December 3, 2024, 10:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed