BJP ने जारी की द‍िल्‍ली स्‍टार प्रचारकों की ल‍िस्‍ट 40वां नाम हैरान करने वाला

BJP Star Campaigners List News:40 प्रचारकों की ल‍िस्‍ट में बीजेपी ने दो द‍िन पहले ही पार्टी में शम‍िल होने वाले अरव‍िंदर स‍िंह लवली का नाम भी शम‍िल क‍िया है. लवली दूसरी बार चार मई को बीजेपी में शाम‍िल हुए थे. वह 2018 में पार्टी (भाजपा) में कुछ समय रहने के बाद इसे छोड़कर फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए थे. दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली शनिवार को बीजेपी में शामिल हुए और उनके साथ दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री राजकुमार चौहान, पूर्व विधायक नीरज बसोया तथा नसीब सिंह सहित कुछ अन्य नेताओं ने भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.

BJP ने जारी की द‍िल्‍ली स्‍टार प्रचारकों की ल‍िस्‍ट 40वां नाम हैरान करने वाला
नई द‍िल्‍ली. द‍िल्‍ली में छठे चरण में लोकसभा चुनाव के ल‍िए वोट‍िंग 25 मई को होनी है. द‍िल्‍ली में मुकाबला बीजेपी और इंड‍ी गठबंधन के बीच है. द‍िल्‍ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन हुआ है ज‍िसके तहत आप चार और कांग्रेस द‍िल्‍ली की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. बीजेपी हो या आम आदमी पार्टी या फ‍िर कांग्रेस हर क‍िसी ने द‍िल्‍ली की सातों सीटों पर उम्‍मीदवारों के नाम का ऐलान कर द‍िया है. द‍िल्‍ली में चुनाव प्रचार चरम पर पहुंच चुका है और सभी पार्टी जोर शोर से प्रचार में जुटी हुई हैं. ऐसे बीजेपी ने भी स्‍टार प्रचारकों की ल‍िस्‍ट जारी कर द‍ी है. इस ल‍िस्‍ट में 40 कैंपेनरों के नाम है. द‍िल्‍ली में प्रचार के ल‍िए बीजेपी के अलग-अलग राज्‍यों से सीएम तो प्रचार के ल‍िए आ ही रहे हैं वहीं इस ल‍िस्‍ट में 40वां नाम हैरान कर देने वाला है. 40 प्रचारकों की ल‍िस्‍ट में बीजेपी ने दो द‍िन पहले ही पार्टी में शम‍िल होने वाले अरव‍िंदर स‍िंह लवली का नाम भी शम‍िल क‍िया है. लवली दूसरी बार चार मई को बीजेपी में शाम‍िल हुए थे. वह 2018 में पार्टी (भाजपा) में कुछ समय रहने के बाद इसे छोड़कर फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए थे. दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली शनिवार को बीजेपी में शामिल हुए और उनके साथ दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री राजकुमार चौहान, पूर्व विधायक नीरज बसोया तथा नसीब सिंह सहित कुछ अन्य नेताओं ने भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. स्‍टार प्रचारकों की ल‍िस्‍ट में 40वां नाम अरव‍िंंदर स‍िंंह लवली का द‍िल्‍ली के स्‍टार प्रचारकों क ल‍िस्‍ट में अम‍ित शाह, राजनाथ स‍िंह के अलावा यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री मोहन यादव, उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर स‍िंह धामी, राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री भजन लाल शर्मा और असम के मुख्‍यमंत्री हेमंत बिस्‍व शर्मा के अलावा अन‍िल बलूणी, मनोज त‍िवारी, हेमा माल‍िनी, हर्ष वर्धन, मीनाषी लेखी, व‍िजय गोयल, प्रवेश वर्मा, रमेश ब‍िधूड़ी, गौतम गंभीर, व‍िजेंद्र गुप्‍ता, सतीश उपाध्‍याय समेत 40 वें नंबर पर अरव‍िंदर स‍िंह लवली का नाम भी है. बीजेपी में शाम‍िल होने के बाद लवली ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत भाजपा नेतृत्व की सराहना की और कहा कि उन्होंने उन्हें और उनके सहयोगियों को ऐसे समय पार्टी में शामिल होने का अवसर दिया जब वे खोया हुआ महसूस कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मोदी मौजूदा लोकसभा चुनाव में बड़े बहुमत के साथ सत्ता बरकरार रखेंगे. लवली ने हाल ही में आम आदमी पार्टी के साथ पार्टी के गठबंधन का विरोध करते हुए दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. ऐसा माना जाता है कि वह और कुछ अन्य नेता इस बात से नाराज थे कि पार्टी ने लोकसभा चुनाव में कन्हैया कुमार और उदित राज को उम्मीदवार बनाया. Tags: BJP, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, PM ModiFIRST PUBLISHED : May 6, 2024, 18:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed