राइटर के लिए 10 बेस्ट जॉब्स घर बैठे भी कर सकते हैं नौकरी मिलेगी बढ़िया सैलरी
राइटर के लिए 10 बेस्ट जॉब्स घर बैठे भी कर सकते हैं नौकरी मिलेगी बढ़िया सैलरी
Best Jobs for Writers: अगर आपको लिखने का शौक है और आप इसी में करियर बनाना चाहते हैं तो आपके पास ऑप्शंस की कमी नहीं है. कंटेंट राइटिंग से जुड़ी ज्यादातर नौकरियों में ऑफिस जाने की भी जरूरत नहीं पड़ती है. आप चाहें तो घर में रहकर फ्रीलांस वर्क के जरिए हर महीने बढ़िया कमाई कर सकते हैं. जानिए भारत में राइटर्स के लिए बेस्ट जॉब्स कौन सी हैं.
नई दिल्ली (Best Jobs for Writers). क्या आप जानते हैं कि आप क्रिएटिव राइटिंग के जरिए भी पैसे कमा सकते हैं? बहुत लोगों को लिखने का शौक तो होता है लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता है कि वह इसी फील्ड में करियर भी बना सकते हैं. अगर आप भारत में रहकर राइटर के तौर पर अपनी पहचान बनाना चाहते हैं तो इसमें बहुत ऑप्शंस हैं. आप चाहें तो इस फील्ड में फुल टाइम के बजाय पार्ट टाइम जॉब भी कर सकते हैं.
राइटिंग का मतलब सिर्फ पत्रकारिता नहीं है. अगर आप बतौर जर्नलिस्ट या एडिटर इस फील्ड में करियर नहीं बनाना चाहते हैं तो भी परेशान होने की जरूरत नहीं है (Part Time Jobs). अब टेक्निकल, लॉ, फैशन, बॉलीवुड, टीवी.. हर जगह क्रिएटिव राइटर्स की डिमांड है. इनके अलावा एसईओ राइटर्स भी होते हैं. ये गूगल पर ट्रेंडिंग टॉपिक्स के आधार पर रिपोर्ट्स या आर्टिकल लिखकर किसी कंपनी या ब्रैंड को टॉप सर्च पर रखते हैं. जानिए राइटिंग के क्षेत्र में आप कहां-कहां नौकरी कर सकते हैं.
Writer Jobs: राइटर के लिए बेस्ट जॉब्स
लेखन का क्षेत्र ऐसा है, जहां अपने पैशन को ही प्रोफेशन बनाया जा सकता है. इसका मतलब है कि आप लिखने का काम सिर्फ शौकिया तौर पर न करके, प्रोफेशनली भी कर सकते हैं. अनुभव और स्किल्स के आधार पर आपकी सैलरी बढ़ती जाएगी. जानिए भारत में राइटर के लिए बेस्ट जॉब्स कौन-कौन सी हैं. रिपोर्टर (Reporter Jobs)
रिपोर्टर यानी पत्रकार मीडिया ऑर्गनाइजेशन के लिए काम करते हैं. ये खबरों पर अपनी पैनी नजर रखते हुए उन्हें यूजर फ्रेंडली अप्रोच के साथ रिपोर्ट करते हैं. न्यूज रिपोर्टर के तौर पर आप फिल्मों, करियर, नौकरी, शिक्षा, ब्रेकिंग न्यूज, सिटी या स्टेट रिपोर्टिंग, खेल, लाइफस्टाइल, बिजनेस, टेक्नोलॉजी जैसे विभिन्न मुद्दों पर लिख सकते हैं. इसमें डेडलाइन के साथ प्रेशर में काम करना आना चाहिए. रिपोर्टर के तौर पर डबल मेहनत करने के लिए तैयार रहना चाहिए. एडिटर (Editor Jobs)
अगर आपकी एडिटिंग स्किल्स अच्छी हैं यानी आप गलतियां पकड़ने में माहिर हैं और भाषा पर आपकी पकड़ मजबूत है तो इस क्षेत्र में काफी ग्रोथ हासिल कर सकते हैं. एडिटर के तौर पर आपको रिपोर्टर व टीम के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट्स, खबरें एडिट करनी होंगी. बेसिकली आपको रॉ कंटेंट को बिल्कुल सजा-संवारकर परोसना होगा. मल्टीमीडिया, इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट, मीडिया से जुड़ी हर फील्ड में एडिटर्स की अच्छी-खासी डिमांड होती है. कॉलम्निस्ट (Columnist)
अगर आप मैगजीन और न्यूजपेपर पढ़ते हैं तो एडिटोरियल या ओपीनियन पीसेस पर भी आपकी नजर जरूर पड़ी होगी. कॉलम्निस्ट अखबरों, पत्रिकाओं आदि में विशेष कॉलम लिखते हैं. अब ब्लॉग्स को भी इसी में शामिल कर लिया गया है. इस फील्ड में अवसरों की कमी नहीं है. इनका काम रिपोर्टर या सामान्य राइटर से अलग होता है. इनके लेख ज्यादा रिसर्च वाले होते हैं. ज्यादातर पब्लिकेशंस प्रति कॉपी के हिसाब से कॉलम्निस्ट को सैलरी देते हैं. सोशल मीडिया मैनेजर (Social Media Manager)
लिखने का शौक तो है लेकिन बड़े और सधे हुए लेख लिखने की आदत नहीं है तो सोशल मीडिया आपके लिए बेस्ट है. सोशल मीडिया मैनेजर काफी डिमांड में हैं. इनका काम होता है, सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग टॉपिक्स के बारे में लिखना. ये राइटअप्स आर्टिकल्स न होकर 2-3 लाइन के कैप्शन सरीखे होते हैं. साथ ही अगर फोटो एडिटिंग और वीडियो एडिटिंग की बढ़िया नॉलेज है तो आपका प्रोफाइल बेहतर हो सकता है. इसके लिए ट्रेंड्स पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए. कॉपीराइटर (Copywriter)
कॉपीराइटर रिपोर्टर व कॉलम्निस्ट से अलग होते हैं. ज्यादातर कॉपीराइटर ब्रैंड वैल्यू वाले लेख लिखते हैं. इन्हें एडवरटाइजिंग और मार्केटिंग के विभिन्न सेक्टर्स के लिए हायर किया जाता है. इन्हें ऐसी छोटी और स्पष्ट कॉपी लिखनी होती है, जिससे किसी प्रोडक्ट को बेचा जा सके. इनके आर्टिकल्स एंगेजिंग और यूजर फ्रेंडली होने चाहिए. ज्यादातर कॉपीराइटर प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन, ब्लॉग पोस्ट, ईमेल राइटिंग, बैनर ऐड, न्यूजलेटर, सोशल मीडिया पोस्ट आदि लिखते हैं. टेक्निकल राइटर (Technical Writer)
टेक्नोलॉजी एक ऐसा क्षेत्र है, जिसमें हर दिन बदलाव आ रहा है. सभी टेक्नोलॉजी के बदलते ट्रेंड्स के साथ अपडेटेड रहने की कोशिश करते हैं. टेक्निकल राइटर के तौर पर आप लोगों को बदलती तकनीक, नए स्मार्टफोन व अन्य गैजेट्स के बारे में जानकारी दे सकते हैं. आप चाहें तो किसी वेबसाइट या चैनल के साथ काम कर सकते हैंं या अपना खुद का काम भी शुरू कर सकते हैं. ब्रैंड बन जाने के बाद आपको गैजेट्स रिव्यू करने का मौका भी मिलेगा. ब्लॉगर (Blogger)
अगर आपको लिखने का शौक है लेकिन इसे फुल टाइम जॉब के तौर पर नहीं कर सकते हैं तो ब्लॉग राइटिंग शुरू कर दें. ब्लॉग बनाने के लिए कई वेबसाइट्स हैं. वहां आप अपने पसंदीदा टॉपिक पर लिख सकते हैं. इसके लिए आपको न तो किसी डेडलाइन को फॉलो करना होगा और न ही किसी के प्रति उत्तरदायी होंगे. ब्लॉग की रीच बढ़ जाने पर आपको न सिर्फ ब्रैंड एंडोर्समेंट का मौका मिलेगा, बल्कि गूगल से पेमेंट भी आने लगेगी. स्क्रिप्ट राइटर (Script Writer Jobs)
लिखने का मतलब सिर्फ खबर लिखने से नहीं होता है. आप चाहें तो स्क्रिप्ट राइटर के तौर पर भी इस फील्ड में अपनी जगह बना सकते हैं. आज-कल स्क्रिप्ट राइटर्स की डिमांड बढ़ गई है. स्क्रिप्ट राइटर टीवी सीरियल और फिल्मों की कहानी लिखने से लेकर शॉर्ट फिल्म्स, ऐड फिल्म्स, यूट्यूब वीडियो, टीवी एंकर्स तक के लिए स्क्रिप्ट लिखते हैं. स्क्रिप्ट राइटर की सैलरी अच्छी होती है. कुछ प्रोडक्शन हाउस रोजाना के काम के हिसाब से सैलरी देते हैं तो कुछ प्रोजेक्ट के बेसिस पर. डायलॉग राइटर (Dialogue Writer)
स्क्रिप्ट राइटर और डायलॉग राइटर में फर्क है. स्क्रिप्ट राइटर बेसिकली कहानियां लिखते हैं, कोई चीज कैसे किस घटनाक्रम में होगी आदि. लेकिन डायलॉग राइटर उन कहानियों में मौजूद कैरेक्टर्स के संवाद लिखते हैं. विभिन्न प्रोडक्शन हाउसेस में एक प्रोजेक्ट के लिए कई डायलॉग राइटर हायर किए जाते हैं. जिन टीवी सीरियल्स या फिल्मों का बजट ज्यादा होता है, वह हर पात्र के लिए अलग डायलॉग राइटर रखते हैं. इस काम के लिए आपको मुंबई यानी महानगरी की राह पकड़नी पड़ सकती है. ट्रैवल राइटर (Travel Writer)
घूमने का शौक है और लिखना भी पसंद है तो ट्रैवल राइटर से बेहतर कुछ नहीं है. आप खूब घूमिए और अपना अनुभव लिखिए. साथ ही रीडर्स को उस जगह के बेस्ट टूरिस्ट स्पॉट्स, आने-जाने के साधन, सबसे नजदीकी बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट आदि की जानकारी भी दीजिए. आप घूमने का बजट भी बता सकते हैं. कई मैगजीन हैं, जिनमें सिर्फ ट्रैवलिंग से जुड़ा कंटेंट लिखा जाता है. आप उन्हीं में से किसी में नौकरी करके अपने पैशन को प्रोफेशन में बदल सकते हैं.
Tags: Career Tips, Hindi Writer, Job and career, JobsFIRST PUBLISHED : July 1, 2024, 16:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed