एयरपोर्ट: देश का पहला सेंसरी रूम हुआ तैयार जानिए कैसी होगी सहूलियत और इंतजाम
Airport News: देश में पहली बार किसी एयरपोर्ट पर सेंसिटिव पैसेंजर्स के लिए खास सेंसरी रूम तैयार किया गया है. ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर (ASD), सेंसरी प्रोसेसिंग डिसऑर्डर (SPD), चिंता विकार (Anxiety Disorders), पोस्ट-ट्रॉमैटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर (PTSD) से पीडि़त पैसेंजर्स इस रूम का खास तौर पर फायदा उठा सकेंगे.
