4 दिन पहले भी बेसमेंट में भरा था पानी Rau IAS कोचिंग सेंटर के छात्र का खुलासा

दिल्ली के राजेंद्र नगर में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने की घटना के बाद सोमवार को बुलडोजर से अतिक्रमणों को हटाना शुरू किया गया. दिल्ली नगर निगम ने एक जूनियर इंजीनियर को बर्खास्त करने के साथ ही एक सहायक इंजीनियर को निलंबित कर दिया है.

4 दिन पहले भी बेसमेंट में भरा था पानी Rau IAS कोचिंग सेंटर के छात्र का खुलासा
27 जुलाई को नई दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित राव कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं. यहां से कोचिंग ले रहे एक छात्र अभिनंदन मन्ना ने jharkhabar.com को बताया कि दुर्घटना से चार दिन पहले भी बेसमेंट में बारिश के चलते पानी भरा था. अगर, समय रहते ही इस समस्या पर गौर किया जाता तो यह हादसा नहीं होता. तीन होनहार छात्रों की जान नहीं जाती. अभिनंदन मन्ना ने बताया कि उनकी क्लास सोमवार से शुक्रवार होती है. उन्होंने कहा- इसे खुशकिस्मती ही कहिए कि हादसे वाले दिन मैं कोचिंग सेंटर में नहीं था. चार दिन पहले भी यहां पानी भरा था तब क्यों एक्शन नहीं लिया गया. लगातार बारिश के बाद पानी भर रहा था तब क्यों नहीं एक्शन लिया गया. अभिनंदन मन्ना ने बताया कि कोचिंग सेंटर में बेसमेंट में भी कई फ्लोर बने हुए हैं, लेकिन मानइस वन (-1) तक ही जाने की अनुमति है और माइनस वन में 250 से 300 बच्चों के बैठने अनुमति थी. उन्होंने बताया कि श्रेया यादव उनके ही बैच की स्टूडेंट थी. वह बहुत ही होनहार लड़की थी. कोचिंग सेंटर में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर हमने कई बार शिकायत की. हमसे वाई-फाई (wifi) के पैसे लिए गए लेकिन वाई-फाई नहीं दिया. ये भी हमारे साथ धोखा है. बेसमेंट के अंदर बायोमेट्रिक नहीं था. कुछ भी लॉक नहीं था. वहां पर कोई सिक्योरिटी भी नहीं थी. घटना के बाद हमें राव की तरफ से बताया गया है कि इंस्टीट्यूट बंद रहेगा. लेकिन हमने फीस जमा की है उसका क्या होगा. परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है अब हमारा क्या होगा. या तो क्लास पूरी करवाओ नहीं तो हमारी फीस वापस दो. अगले साल हमारा एग्जाम है, हम क्या करेंगे? पांच आरोपी न्यायिक हिरासत में इस बीच तीन छात्रों की मौत के मामले में सोमवार को गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों को एक अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. कोचिंग सेंटर के चार सह-मालिकों तजिंदर सिंह, परविंदर सिंह, हरविंदर सिंह और सरबजीत सिंह और कार चालक मनुज कथूरिया को अदालत में पेश किया गया. न्यायिक मजिस्ट्रेट विनोद कुमार ने उन्हें 12 अगस्त तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार किए गए पांच लोगों में, बारिश के पानी से भरी सड़क से गुजरने वाला स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) का चालक भी शामिल है. आरोप है कि वाहन के वहां से गुजरने के कारण पानी तीन मंजिला इमारत के बेसमेंट में घुस गया. वाहन चालक के वकील ने अदालत में कहा कि उनके मुवक्किल का किसी की जान लेने का इरादा नहीं था. कोचिंग सेंटर के बेसमेंट के चार सह-मालिकों के वकील ने अदालत को बताया कि किसी इमारत को पट्टे पर देने पर, लापरवाही से मौत और गैर इरादतन हत्या समेत ऐसे अपराधों का कोई दायित्व तय नहीं होता है. Tags: Delhi Crime, Delhi newsFIRST PUBLISHED : July 29, 2024, 20:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed