12वीं के बाद करें डेटा साइंस की पढ़ाई नौकरी की लगेगी लाइन 40 लाख होगी सैलरी
12वीं के बाद करें डेटा साइंस की पढ़ाई नौकरी की लगेगी लाइन 40 लाख होगी सैलरी
High Salary Jobs: डेटा साइंस एक उभरता हुआ करियर ऑप्शन है. बीते कुछ सालों में डेटा साइंस कोर्स और इस फील्ड में जॉब्स में काफी बढ़ोतरी देखी गई है. 12वीं के बाद डेटा साइंस इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन लेकर आप हाई सैलरी वाली नौकरी हासिल कर सकते हैं. भारत में भी डेटा साइंस एक्सपर्ट की डिमांड बढ़ रही है.
नई दिल्ली (Data Science High Salary Jobs). डेटा साइंस के क्षेत्र में करियर बनाने वालों के लिए यह समय बिलकुल परफेक्ट है. इन दिनों डेटा साइंस में शुरुआती लेवल से लेकर एक्सपर्ट तक की डिमांड है. 12वीं के बाद डेटा साइंस में करियर बनाने के लिए सही कोर्स चुनना बहुत जरूरी है. डेटा साइंस में करियर बनाने के लिए 3 साल से लेकर 4 साल तक के कई कोर्सेस उपलब्ध हैं. आने वाले समय में डेटा साइंस में डिप्लोमा कोर्स की शुरुआत भी हो जाएगी.
डेटा साइंस में रोजगार के बहुत विकल्प हैं. इसीलिए कई एजुकेशनल वेबसाइट्स और इंस्टीट्यूट्स ने डेटा साइंस में सर्टिफिकेट कोर्स की शुरुआत भी कर दी है. अगर आप भारत में रहकर डेटा साइंस के क्षेत्र में अच्छी सैलरी वाली नौकरी करना चाहते हैं तो सर्टिफिकेट कोर्स के बजाय डिग्री कोर्स में एडमिशन लेना बेहतर विकल्प रहेगा. डेटा साइंस कोर्स में दाखिला लेने से पहले उसका सिलेबस भी चेक कर लें क्योंकि विभिन्न इंस्टीट्यूट अपना सिलेबस खुद भी डिजाइन कर सकते हैं.
Data Science Courses: डेटा साइंस कोर्स कितनी तरह के होते हैं?
12वीं के बाद हायर एजुकेशन में डेटा साइंस के कई कोर्स उपलब्ध हैं. डेटा साइंस की पढ़ाई करने के लिए 12वीं मैथ विषयों से पास करना जरूरी है. 12वीं के बाद आप 4 साल के बी.टेक इन डेटा साइंस, 3 साल के बीसीए या बीएससी इन डेटा साइंस जैसे कोर्सेस में एडमिशन ले सकते हैं. इनके अलावा, डेटा साइंस में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स भी किया जा सकता है. इन कोर्सेस के जरिए आप डेटा का इस्तेमाल और डेटा एनालिसिस करने के लिए जरूरी टूल्स और टेक्नीक्स सीख सकते हैं.
यह भी पढ़ें- डेटा साइंस में है नौकरी की भरमार, 40 लाख तक मिलेगी सैलरी, काम आएंगे ये कोर्स
Data Science Career: डेटा साइंस में ग्रेजुएशन के बाद क्या करें?
डेटा साइंस में रोजगार के बहुत विकल्प हैं. आने वाले कई सालों में भी इसका स्कोप कम नहीं होगा. यह काफी समय तक ट्रेंडिंग करियर ऑप्शन की लिस्ट में रहेगा. आईआईटी, आईआईएम और एनआईटी जैसे टॉप इंस्टीट्यूट्स में डेटा साइंस से जुड़े एडमिनिस्ट्रेटिव कोर्स की पढ़ाई होती है. इनके अलावा कोर्सेरा जैसे कई ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म ने भी डेटा साइंस और बिजनेस एनालिटिक्स के कोर्स उपलब्ध करवा दिए हैं. आप चाहें डेटा साइंस में ग्रेजुएशन के बाद सीधे नौकरी कर सकते हैं या इसी में आगे की पढ़ाई भी.
Data Scientist Salary: डेटा साइंस के क्षेत्र में कितनी सैलरी मिलती है?
डेटा साइंस में करियर विकल्प की कमी नहीं है. इस क्षेत्र में नौकरी करने वालों का सैलरी पैकेज भी बहुत आकर्षक होता है. डेटा साइंटिस्ट की सैलरी शुरुआती स्तर पर 4 से 12 लाख रुपये सालाना होती है. वहीं, अनुभव बढ़ने के बाद सैलरी डबल से ज्यादा भी हो सकती है. इस क्षेत्र में मिड-लेवल पर 10 से 20 लाख रुपये और टॉप लेवल पर 20 से 40 लाख रुपये सालाना तक की सैलरी मिल सकती है. फ्यूचर में इस क्षेत्र की बढ़ती डिमांड को देखते हुए सैलरी के आंकड़े बढ़ सकते हैं.
यह भी पढ़ें- डेटा साइंस और डेटा एनालिटिक्स के बीच क्या अंतर है? सब जानकर ही लें एडमिशन
Tags: Career Tips, Job and career, TechnologyFIRST PUBLISHED : October 27, 2024, 13:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed