पुलिस भर्ती परीक्षा और उर्स के दौरान चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेन ये है डिटेल
पुलिस भर्ती परीक्षा और उर्स के दौरान चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेन ये है डिटेल
Special Trains: उर्स-ए-रजवी 29, 30 और 31 अगस्त को मनाया जाएगा. वहीं 23, 24, 25, 30 और 31 को पुलिस भर्ती परीक्षा भी है. रेलवे ने 29, 30 और 31 अगस्त को सुबह और शाम बरेली से लखनऊ के लिए एक-एक स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है.उर्स को ध्यान में रखते हुए नियमित ट्रेनों को बरेली जंक्शन पर अतिरिक्त ठहराव दिया जाएगा.
रिपोर्ट- विकल्प कुदेशिया
बरेली: उर्स पर्व के साथ-साथ पुलिस भर्ती के लिए परीक्षाएं आयोजित कराई गईं हैं जिसके कारण रेलवे और परिवहन निगम ने 29,30, और 31 को स्पेशल ट्रेनें चलाने के बारे में विचार किया है. जिसके लिए टिकट काउंटर भी खोलने का आदेश दिया है और उर्स के कुल होने के बाद 31 अगस्त को एक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी जो कि बरेली स्टेशन से पीलीभीत तक चलेगी. पुलिस भर्ती परीक्षा की वजह से पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर रेल मंडल की तरफ से,दो स्पेशल ट्रेनें कासगंज-रावतपुर और कासगंज मथुरा ट्रेन संचालित की जाएगी. वहीं इसकी सुरक्षा के लिए आरपीएफ और जीआरपीएफ ने तैयारी शुरू कर दी है.
उर्स-ए-रजवी 29, 30 और 31 अगस्त को मनाया जाएगा. वहीं 23, 24, 25, 30 और 31 को पुलिस भर्ती परीक्षा भी है. रेलवे ने 29, 30 और 31 अगस्त को सुबह और शाम बरेली से लखनऊ के लिए एक-एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. उर्स को ध्यान में रखते हुए नियमित ट्रेनों को बरेली जंक्शन पर अतिरिक्त ठहराव दिया जाएगा.
इज्जतनगर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि 05111 कासगंज- रावतपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को कासगंज से 16:00 बजे चलकर कर गंजडुडवारा से 16:47 बजे, पटियाली से 16:57 बजे, दरियावगंज से 17:12 बजे, कायमगंज से 17:35 बजे, फर्रुखाबाद से 18:45 बजे, फतेहगढ़ 19:02 बजे, कमालगंज से 19:20 बजे, और खुदागंज से 19:30 बजे चलेगी, 05338 कासगंज पैसेजर 24, 25 और 31 अगस्त को बरेली सिटी से 17:10 बजे के स्थान पर 18:30 बजे चलेगी.
उर्स और पुलिस परीक्षा के लिऐ चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
उर्स-ए-रजवी 29, 30 और 31 अगस्त को मनाया जाएगा. वहीं 23, 24, 25, 30 और 31 को पुलिस भर्ती परीक्षा भी है. तो इसी को ध्यान में रखे हुए रेलवे ने 29, 30 और 31 अगस्त को सुबह और शाम बरेली से लखनऊ के लिए एक-एक स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है. जिनमे उर्स का कुल होने के बाद 31 अगस्त को एक इस्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी जोकि बरेली स्टेशन से पीलीभीत तक चलेगी. और पुलिस भर्ती परीक्षा की वजह से पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर रेल मंडल की तरफ से दो स्पेशल ट्रेनों कासगंज-रावतपुर और कासगंज मथुरा कैट का संचालन किया जाएगा.
31 को बंद रहेगा पुराना बस अड्डा, सेटेलाइट से चलेंगी बसें
उर्स-ए-रजवी के दौरान 31 अगस्त को पुराना बस अड्डा जायरीन की भीड़ को देखते हुए बंद रखा जाएगा. सेटेलाइट बस अड्डे से ही सभी बसों का संचालन किया जाएगा.एआरएम संजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उर्स और पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर सभी बसों को ऑन रोड पर रखा जाएगा। जिससे बाहर से आने वाले जायरीन और अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.बसों की जानकारी देने के लिए सेटेलाइट बस अड्डे पर कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा.
Tags: Local18FIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 17:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed