खुशखबरी! इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए विदेशी छात्रों से मांगे गए आवेदन
खुशखबरी! इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए विदेशी छात्रों से मांगे गए आवेदन
Rohilkhand University: बरेली के रोहिलखंड विश्वविद्यालय में विदेशी छात्रों को एडमिशन के लिए एक ऑप्शन दिया गया है. जहां विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर छात्र अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके अलावा महाविद्याय भी मेरिट लिस्ट जारी कर एडमिशन ले सकते हैं.
बरेली: उत्तर प्रदेश में बरेली के रोहिलखंड विश्वविद्यालय में पहली बार विदेशी छात्रों के प्रवेश करने के लिए अलग से ऑप्शन दिया गया है. छात्रों को प्रवेश करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. जिसकी जांच छात्र परिसर में संचालित पाठ्यक्रमों में आवेदन के बाद होगी. इसके बाद छात्र को प्रवेश दिया जाएगा.
हालांकि अभी तक नेपाल के छात्रों का प्रवेश शोध के लिये हुआ है. इसके अलावा विश्वविद्यालय में 11 अलग-अलग देशों से एमओयू साइन किया गया है. जिससे यहां के छात्र इन देशों में जाकर अध्ययन कर सकते हैं.विदेशी छात्रों को एडमिशन के लिए दिया गया ऑप्शन
बता दें कि विदेशी छात्रों के एडमिशन के लिए विश्वविद्यालय के पोर्टल पर सत्र 2024 से 25 में एडमिशन रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर फॉरेन नेशनल का आप्शन खोल दिया गया है, जिसमें विदेशी छात्र अपनी जानकारी फोन नंबर, ईमेल आईडी और शिक्षा का रिकॉर्ड भी भर सकते हैं. इसमें विदेश के छात्र को अपनी जानकारी, फोन नंबर, ईमेल आईडी और शिक्षा का रिकॉर्ड भरना अनिवार्य होगा.
शोध के लिए नेपाल के छात्र ले रहे हैं एडमिशन
रोहिलखंड विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय संबंध निदेशालय के निर्देशक प्रो. एसएस बेदी ने बताया कि इस बार विश्वविद्यालय के पोर्टल पर विदेशी छात्रों के प्रवेश के लिए अलग ऑप्शन रखा गया है. पोर्टल पर अलग से भी इसका लिंक दिया गया है. ताकि छात्रों को ढूंढने में आसानी रहे. इसके अलावा विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के लिए अभी आवेदन आ रहे हैं. आवेदनों की जांच के बाद प्रवेश होंगे. कुछ दिनों पहले नेपाल के छात्रों ने शोध में प्रवेश लिया है.
लंदन में रोहिलखंड विश्वविद्यालय को मिला डायमंड रैंक
लंदन की ग्लोबल यूनिवर्सिटी रैंकिंग की ग्रेजुएट आउटकम वर्ल्ड रैंकिंग 2024 में रोहिलखंड विश्वविद्यालय ने डायमंड बैंड हासिल किया, जो कि 3.75 अंकों के साथ 721वें स्थान पर इसकी रैंक बनी.
वहीं, विश्वविद्यालय के कुलपति ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही विश्वविद्यालय ने नर्फ में भी अच्छा प्रदर्शन कर 2 वर्गों में बैंड प्राप्त किया था, साथ ही साथ में डबल प्लस लोडिंग भी हासिल किया. इसके अतिरिक्त एजर रैंकिंग में भी बेहतर प्रदर्शन किया है.
एलएलबी में 100 सीटों के लिए हुई काउंसलिंग
बरेली के रोहिलखंड विश्वविद्यालय परिसर में मंगलवार को आईआईएम की 100 सीटों पर काउंसलिंग पूरी हुई. इस पर विश्वविद्यालय के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर अमित सिंह ने कहा कि छात्रों द्वारा फीस भरने के बाद ही उनकी काउंसलिंग की जाती है, तो यदि कोई छात्र प्रवेश नहीं लेता है और कुछ सिम बाकी रह जाती है, तो उसके लिए दूसरे सत्र की काउंसलिंग की जाएगी.
एलएलबी की पहली मैरिज लिस्ट जल्द होगी घोषित
बरेली रोहिलखंड विश्वविद्यालय में छात्रों के लिए विश्वविद्यालय ने एलएलबी कोर्स के लिए बुधवार को कॉलेज में पहले मेरिट लिस्ट जारी की है, जो कि हर बार की तरह इस बार भी काफी ज्यादा होने वाली है. वहीं, इस पर विश्वविद्यालय के प्रवेश नियंत्रक प्रोफेसर वंदना शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय में प्रवेश करने के लिए 320 सीटों पर 900 से ज्यादा छात्रों ने आवेदन किया है.
अब महाविद्यालयों में होगा एडमिशन
रोहिलखंड विश्वविद्यालय परिसर और संबद्ध महाविद्यालयों में परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 22 अगस्त है. प्रवेश पंजीकरण 23 जुलाई से हो रहे हैं. जहां विश्वविद्यालय द्वारा दो बार तिथि को बढ़ाया जा है. अब महाविद्यालय मेरिट जारी कर प्रवेश लेंगे.
Tags: Bareilly news, Local18FIRST PUBLISHED : August 23, 2024, 13:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed