जानलेवा रिवाज! परिवार ने बुलाया नाई कुछ घंटों में चल बसा डेढ़ महीने का अरमान
जानलेवा रिवाज! परिवार ने बुलाया नाई कुछ घंटों में चल बसा डेढ़ महीने का अरमान
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक परिवार को रिवाज निभाना भारी पड़ गया. परिवार ने खुशी-खुशी नाई बुलाया. वह 500 रुपये के लालच में आधी रात को खतना करने तैयार हुआ, लेकिन खतना होने के कुछ घंटों बाद ही नवजात की जान चली गई.
बरेलीः बरेली में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक नाई की लापरवाही ने डेढ़ महीने के मासूम बच्चे की जान ले ली है. यह तब हुआ जब परिवार के लोग नवजात का खतना करवा रहे थे. इसी दौरान गलत नस काटने से नवजात की मौत हो गई. परिवार में हड़कंप मच गया. पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई गई. आरोपी नाई फरार है. उसकी तलाश जारी है.
फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के शिवपुरी गांव में डेढ़ महीने के अरमान का खतना होने के बाद मौत हो गई. दरअसल, डेढ़ महीने के अरमान के पिता रफीक ने नाई कबीर के कहने पर अपने बच्चे का खतना कराने को तैयार हो गए. 11 अगस्त को करीब 11:30 बजे 500 रुपये में नाई खतना काटने को तैयार था. गरीब परिवार होने के चलते परिवार तैयार हो गया. नाई कबीर ने अरमान का खतना कर दिया. खतना होने के दौरान मासूम की गलत नस कट गई और खून बहने लगा. परिजन जब तक समझ पाते तब तक काफी ब्लीडिंग हो चुकी थी.
यह भी पढ़ेंः Asaram News: उम्रकैद की सजा पाने वाला आसाराम, 7 दिन के लिए आएगा जेल से बाहर, कोर्ट ने क्यों दिया यह आदेश…?
बच्चा बेहोश होने लगा इसके बाद बच्चे की मौत हो गई. मामले में बच्चों के पिता शरीफ अहमद ने नाई कबीर के खिलाफ 105 बीएनएस की धारा के तहत एफआईआर दर्ज कराई है. इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. नाई घटना के बाद फरार है, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.
मामले पर बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संदीप वार्ष्णेय का कहना है कि किसी भी समाज के सामाजिक रीति रिवाज होता है. वह होना चाहिए लेकिन विशेषज्ञ के पास जाना चाहिए. ऑपरेशन किसी भी सर्जन के द्वारा होना चाहिए. बाहरी व्यक्ति से ऐसा नहीं कराना चाहिए. खतना करने की एक सर्जिकल प्रक्रिया होती है आएक्सिजन किया जाता है. सेप्सिस का खतरा होता है बिल्डिंग का भी खतरा रहता है. कुछ और भी कॉम्प्लिकेशन हो सकते हैं. ऐसी स्थिति में अगर खतने में कोई समस्या आती है तो उसको डील एक्सपर्ट कर लेता है.
Tags: Bareilly Big News, UP news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 18:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed