नैनीताल में गर्मियों की छुट्टी बरेली से हल्द्वानी-काठगोदाम के लिए कई ट्रेनें
नैनीताल में गर्मियों की छुट्टी बरेली से हल्द्वानी-काठगोदाम के लिए कई ट्रेनें
पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से इज्जतनगर रेलवे स्टेशन और बरेली सिटी स्टेशन से काठगोदाम और लालकुआं स्टेशन तक तमाम एक्सप्रेस, पैसेंजर और सुपरफास्ट ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इन ट्रेनों का किराया भी काफी कम है.
बरेली. गर्मियों की छुट्टी शुरू हो गई हैं. आप अपने बच्चों या परिवार के अन्य लोगों के साथ अगर बरेली से आसपास कहीं घूमने जाना चाहते हैं, तो उत्तराखंड का नैनीताल आपके लिए एक बेस्ट प्लेस होगा. अगर आप इस भीषण गर्मी में वादियों में छुट्टी मनाने अपने परिवार के साथ आसपास कहीं पहाड़ों पर घूमना चाहते हैं और आपका बजट थोड़ा कम है, तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की है.
पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से इज्जतनगर रेलवे स्टेशन और बरेली सिटी स्टेशन से काठगोदाम और लालकुआं स्टेशन तक तमाम एक्सप्रेस, पैसेंजर और सुपरफास्ट ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इन ट्रेनों का किराया भी काफी कम है. इज्जतनगर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने लोकल 18 को बताया कि इन स्पेशल ट्रेनों को खास इस बढ़ती गर्मी को देखते हुए लोगों की सुविधा के लिए चलाया जा रहा है. इससे आने-जाने वाले लोगों को इस गर्मी में ट्रेन सफर करने में बढ़ती भीड़ का सामना न करना पड़े, इसलिए उत्तराखंड रूट पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाई गई है. गर्मियों में एसी कोच वाली कई सुपरफास्ट ट्रेनें भी चलाई गई हैं.
कितना है इन ट्रेनों का किराया?
यदि आप भी इस भीषण गर्मी में पहाड़ों पर घूमना चाहते हैं, जिसके लिए आप अपनी गाड़ी या टैक्सी करके जाते हैं, तो आपका यात्रा शुल्क 4000 से ₹5000 के आसपास आ जाता है लेकिन अगर आप यह सफर लालकुआं तक पैसेंजर ट्रेन, एक्सप्रेस ट्रेन या सुपरफास्ट ट्रेन से सफर करते हैं, तो उसका किराया सिर्फ 25 रुपये पैसेंजर ट्रेन, एक्सप्रेस का किराया ₹70 और सुपरफास्ट का किराया ₹90 आपको बरेली से काठगोदाम या लालकुआं तक देना होगा. यही नहीं, इसके आगे भी नैनीताल, भीमताल, भवाली तक का सफर बस या टैक्सी शेयरिंग के जरिए सिर्फ 100-200 रुपये में किया जा सकता है.
नैनीताल का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन काठगोदाम
बरेली सिटी स्टेशन या इज्जतनगर स्टेशन से पहाड़ों पर जाने के लिए ट्रेन संख्या 05336 कासगंज-काशीपुर के लिए, 05369 कासगंज-लालकुआं और 05327 बरेली सिटी-लालकुआं रोज चलने वाली ट्रेनें हैं. इसके अलावा पहाड़ों पर जाने के लिए पैसेंजर, एक्सप्रेस, सुपरफास्ट ट्रेनों में ट्रेन संख्या 15055 आगरा फोर्ट रामनगर, 22975 बांद्रा टर्मिनस-रामनगर सुपरफास्ट, 15043 लखनऊ काठगोदाम एक्सप्रेस, 15061 कासगंज लालकुआं स्पेशल, 12353 हावड़ा-लालकुआं एक्सप्रेस, 13019 बाघ एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें शामिल हैं. इनके अलावा और भी कई ट्रेन जैसे 05046 राजकोट लालकुआं, 09075 मुंबई सेंट्रल काठगोदाम सुपरफास्ट, 03415 मालदा टाउन लालकुआं समेत कई स्पेशल ट्रेनें भी हैं. वहीं कुछ ट्रेनें हल्द्वानी और काठगोदाम ले जाने के लिए उपलब्ध हैं. बता दें कि नैनीताल का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन काठगोदाम है.
Tags: AC Trains, Bareilly news, Local18, Nainital tourist placesFIRST PUBLISHED : June 10, 2024, 22:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed