पूर्णिया से चुनाव जीतते ही पप्पू यादव मुश्किल में FIR दर्ज जानें आरोप

Pappu Yadav FIR News : बाहुबली सांसद पप्‍पू यादव पर रंगदारी मांगने, धमकी देने को लेकर बिहार पुलिस ने मामला दर्ज किया है. पूर्णिया जिले की पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार यादव ने साज-सजावट का व्यवसाय करने वाले शिकायतकर्ता को 4 जून को मतगणना के दिन अपने आवास पर बुलाया और उनसे ‘‘एक करोड़ रुपये’ मांगे

पूर्णिया से चुनाव जीतते ही पप्पू यादव मुश्किल में FIR दर्ज जानें आरोप
पूर्णिया. सांसद पप्पू यादव और उनके सहयोगी अमित यादव पर पुलिस ने FIR दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. इस मामले में स्‍थानीय फर्नीचर व्यवसायी राजा कुमार ने मुफस्सिल थाना में केस दर्ज कराया है. इस शिकायत में उन्‍होंने रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. इधर, सांसद पप्‍पू यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट करते हुए इस मामले में कहा है कि देश प्रदेश की राजनीति में मेरे बढ़ते प्रभाव और आम लोगों के बढ़ते स्नेह से परेशान लोगों ने आज पूर्णिया में घृणित षड्यंत्र रचा है. एक अधिकारी और विरोधियों के इस साज़िश को पूर्ण रूप से बेनक़ाब करेंगे. सांसद पप्‍पू यादव ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के अधीन इसकी निष्पक्ष जांच करवाई जाए, जो दोषी हो उसे फांसी दे दें. यादव पर अक्सर अलग-अलग आरोप लगते रहे हैं. हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में वह पूर्णिया सीट से निर्वाचित हुए हैं. उन्होंने निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ा था. उन्होंने जनता दल-यूनाइेट (जद-यू) के दो बार के सांसद संतोष कुशवाहा को हराया था. 2021 से चल रहा है धमकाने और रंगदारी मांगने का सिलसिला शिकायत में कहा गया है कि 2 अप्रैल 2021 को 10 लाख रुपए रंगदारी मांगने और गाली गलौज की गई थी. इसके बाद 2023 में 15 लाख रुपए और 2 सोफा सेट मांगे गए थे. पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि लोकसभा चुनाव के दौरान पप्पू यादव के खास अमित यादव ने 5 अप्रैल 2024 को मोबाइल पर 10 से 15 बार कॉल करते हुए अर्जुन भवन, पूर्णिया जो सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव के आवास पर बुलाने और 25 लाख रुपए रंगदारी देने को कहा गया. इसके बाद 4 जून 2024 को दोबारा धमकी देने और रंगदारी मांगी गई. शिकायत में आरोप है कि फर्नीचर कारोबारी से 5 साल में और 1 करोड़ रुपए नहीं देने पर पूर्णिया छोड़कर जाने की धमकी और जान से मारने को कहा गया है. शिकायत के आधार पर मामला दर्ज, जांच कर रही है पुलिस पुलिस ने कहा है कि शिकायत के आधार पर मुफस्सिल थाना में सांसद पप्पू यादव एवं सहयोगी अमित यादव पर प्राथमिकी दर्ज कर दी है. इसे कांड संख्या 93/2024 के तहत धारा 385, 504, 506 और 34 आईपीसी दर्ज करते हुए पुलिस जांच में जुटी हुई है. Tags: Bihar News, Bihar police, Bihar politics, Pappu Yadav, Purnia newsFIRST PUBLISHED : June 10, 2024, 22:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed