कश्मीर: टायरों की हवा निकालने के लिए आर्मी ने गोली चलाई ट्रक ड्राइवर की मौत

Truck Driver Killed In Kashmir: आतंकी मूवमेंट का इनपुट मिलने पर सेना ने कुपवाड़ा-सोपोर हाईवे पर चेकपोस्ट लगाई थी. आधी रात के बाद, एक ट्रक उधर से गुजरा लेकिन रुका नहीं और स्पीड बढ़ा दी. सेना ने बार-बार चेतावनी दी पर ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी. टायरों की हवा निकालने के लिए फायर किया गया जिसमें ड्राइवर घायल हो गया. बाद में उसने दम तोड़ दिया.

कश्मीर: टायरों की हवा निकालने के लिए आर्मी ने गोली चलाई ट्रक ड्राइवर की मौत