Ballia अवैध वसूली कांड: एसपी और एडिशनल एसपी वेटिंग में सीओ सस्पेंड

Ballia Curruption Case: उत्तर प्रदेश के बलिया में अवैध वसूली के खेल में योगी सरकार का एक्शन जारी है. बलिया के एसपी और एडिशनल एसपी को हटाते हुए प्रतीक्षरत कर दिया गया है. इतना ही नहीं पूरे मामले में पुलिसकर्मियों की संपत्ति की विजिलेंस जांच के आदेश दिए गए हैं.

Ballia अवैध वसूली कांड: एसपी और एडिशनल एसपी वेटिंग में सीओ सस्पेंड
हाइलाइट्स बलिया में पुलिस और विचौलियों की मिलीभगत से चल रहा था अवैध वसूली का खेल एसपी बलिया देवरंजन वर्मा और एडिशनल एसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी को हटाया गया बलिया. यूपी के बलिया में पुलिस और विचौलियों की मिलीभगत से चल रहे अवैध वसूली के खेल का खुलासा होने के बाद योगी सरकार का एक्शन जारी है. एसपी बलिया देवरंजन वर्मा और एडिशनल एसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी को हटाते हुए वेटिंग में भेज दिया गया है. आईपीएस विक्रांत वीर को बलिया का नया एसपी बनाया गया है. वहीं सीओ सदर शुभ सूचित को सस्पेंड किया गया है. इतना ही नहीं सरकार ने सीओ, एसएचओ और चौकी इंचार्ज की संपत्ति की विजिलेंस से खुली जांच के आदेश दिए है. अवैध वसूली में संलिप्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ बलिया में बड़ी कार्रवाई हुई है. एडीजी वाराणसी और डीआईजी आजमगढ़ की संयुक्त टीमों ने छापामार कर बलिया के थाना नरही अंतर्गत भरौली तिराहा पर अवैध वसूली के संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है. मामले में पुलिसकर्मियों की संलिप्तता भी उजागर हुई है. तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित थानाध्यक्ष नरही एवं चौकी प्रभारी कोरंटाडीह सहित 3 उपनिरीक्षक, 3 मुख्य आरक्षी, 10 आरक्षी एवं 01 आरक्षी चालक को निलम्बित किया गया है. छापेमारी के दौरान 3 पुलिसकर्मी भाग गए, जबकि 2 पुलिसकर्मी सहित 16 दलालों को गिरफ्तार किया गया है. निलंबित पुलिसकर्मियों के आवास को सील करते हुए सभी के विरुद्ध मुकदमा भी पंजीकृत किया गया है. दलालों के माध्यम से हो रही थी वसूली भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ मिशन मोड में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यवाही तेजी से जारी है. इस क्रम में बुधवार देर रात हुई इस कार्रवाई के संबंध में अधिकारियों ने बताया कि विगत कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि यूपी-बिहार सीमा पर बक्सर, बिहार से बलिया में आने वाली ट्रकों से थाना नरही के भरौली तिराहा पर पुलिस कर्मियों द्वारा कुछ दलालों के माध्यम से अवैध वसूली करायी जा रही है. इस सूचना पर पुलिस महानिदेशक द्वारा अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन, वाराणसी एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक, आजमगढ़ परिक्षेत्र, आजमगढ़ को कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे. उच्चस्तरीय निर्देश पर अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन, वाराणसी एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक, आजमगढ़ परिक्षेत्र, आजमगढ़ की संयुक्त टीमें बुधवार रात करीब 01.30 पर वाराणसी एवं आजमगढ़ से कुल 5 टीमें भरौली तिराहे पर पहुंची, जहां ट्रकों से पुलिस कर्मियों द्वारा की जा रही वसूली की सूचना सही पाई गई. मौके से एक आरक्षी हरदयाल सिंह गिरफ्तार हुआ और एक मुख्य आरक्षी विष्णु यादव, 2 आरक्षी दीपक मिश्रा एवं बलराम सिंह कुल तीन पुलिस कर्मी भाग गए. पुलिस कर्मियों द्वारा प्राइवेट व्यक्तियों को दलाल के रूप में प्रयुक्त कर वसूली की जा रही थी. 16 दलाल भी पकड़े गए. Tags: Ballia news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : July 26, 2024, 07:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed