बेड़ियों से जकड़ा शरीर बदन पर कफन अनोखे प्रत्याशी को देख हर कोई हैरान
बेड़ियों से जकड़ा शरीर बदन पर कफन अनोखे प्रत्याशी को देख हर कोई हैरान
Lok Sabha Election 2024: बलिया के प्रत्याशी राधेश्याम यादव वर्षों से शिक्षा को लेकर अपने अजीबोगरीब कार्यों से चर्चा में बने रहते हैं. हमेशा से उनकी मांग रहती है कि सांसद, विधायक और अधिकारियों के बच्चों को जैसी शिक्षा मिल रही है, वैसी ही शिक्षा हर गरीब के बच्चों को भी मिलनी चाहिए.
सनन्दन उपाध्याय/ बलिया: चुनावी मौसम में अक्सर प्रत्याशियों के अनोखे अंदाज देखने को मिल जाते हैं. ऐसा ही कुछ बलिया जिले के नामांकन स्थल में भी देखने को मिला. यहां पर 72 लोकसभा बलिया का प्रत्याशी कफन पहनकर हाथों में कटोरा और हथकड़ी में दिखाई दिया. कुछ समय के लिए तो हर किसी की आंखें थमी की थमी रह गईं.
72 लोकसभा बलिया के प्रत्याशी राधेश्याम यादव वर्षों से शिक्षा को लेकर अपने अजीबोगरीब कार्यों से चर्चा में बने रहते हैं. हमेशा से उनकी मांग रहती है कि सांसद,विधायक और अधिकारियों के बच्चों को जैसी शिक्षा मिल रही है, वैसी ही शिक्षा हर गरीब के बच्चों को भी मिलनी चाहिए. आगे उन्होंने कहा कि वह एक समान शिक्षा के लिए पूरे प्रदेश में काम करना चाहते हैं. इसलिए वह आज जिलाधिकारी कार्यालय पर नामांकन करने के लिए कफन पहनकर आए हैं.
एक जैसी हो सभी की शिक्षा
उनका केवल एक ही मुद्दा है कि देश में शिक्षा एक समान होनी चाहिए. जिस तरह सांसद, विधायक अपने बच्चों को पढ़ाते हैं ठीक उसी तरह की शिक्षा वोट देने वालों के बच्चों को भी मिलनी चाहिए. कफन, हाथों में कटोरा और हथकड़ी पहनकर आने का मकसद बताते हुए कहा कि आजाद भारत का गुलाम हिंदुस्तान है. इस देश में सांसद, विधायक, कलेक्टर और एसपी की अलग एक कैटेगरी है. गुलाम इसलिए कहा जा सकता है, क्योंकि पहले अंग्रेज शोषण करते थे अब नेता शोषण करते हैं.
खुद को मानता है मृतक
उन्होंने बताया कि वह इसलिए कफन पहन कर आए हैं. क्योंकि, सांसद और विधायक के बच्चों जैसी शिक्षा अपने बच्चों को नहीं दे पा रहे हैं. इसलिए, वह अपने आप को मरा हुआ समझता हैं. मीडिया के सवाल पर प्रत्याशी राधेश्याम यादव ने कहा कि आप खुद बताइए अगर आपके चार बच्चे हैं तो आप पत्रकारिता के बल पर उनके लिए क्या कर सकते हैं. यह शिक्षा के लिए जंग मेरी हर समय जारी रहेगी, जब तक शिक्षा एक समान नहीं हो जाती. मेरी किसी से कोई शिकवा शिकायत नहीं है.
Tags: Ballia news, Local18FIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 12:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed