सो रही बच्ची पर पड़ी खूंखार भेड़िये की नजर फिर जो हुआ वो कर देगा हैरान

UP News: यूपी के बहराइच में आजकल भेड़िये का आतंक फैला हुआ है. लोग हैरान हो रहे हैं. सो रही बच्ची को भी भेड़िये ने नहीं बक्शा. जानें फिर आगे क्या हुआ.

सो रही बच्ची पर पड़ी खूंखार भेड़िये की नजर फिर जो हुआ वो कर देगा हैरान
बहराइच: रात को बच्चा मां के पास ही सोता है. सुबह उठते ही अगर मां को बच्चा न दिखे तो क्या होगा. कुछ ऐसा ही हुआ है बहराइच में. बहराइच के विधानसभा महसी क्षेत्र अंतर्गत कई गांवों में भेड़िए का आतंक मचा हुआ है. लगभग 1.5-2 महीने से जारी है. जानकारी के अनुसार भेड़िए ने 5 से 6 लोगों को अपना निशाना बना कर मौत के घाट उतारा है. वहीं, अगर घायलों की बात करें तो लगभग 25 से 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं. इसको लेकर वन विभाग अब लाउडस्पीकर से गांव-गांव ऐलान कर रहा है. खूंखार भेड़िया को पकड़ने के लिए रेस्क्यू भी किया जा रहा है. भेड़िये ने मचाई पूरे इलाके में दहशत जिन-जिन स्थानों पर आदमखोर भेड़िये की दहशत है. वहां के लोग बचने के लिए विभिन्न प्रयास के साथ रात भी जाग कर काट रहे हैं. दूसरों को भी सचेत कर रहे है. साथ-साथ पटाखे फोड़ना,थाली पीट कर शोर करने जैसे उपाय अपना रहे हैं. ताकी भेड़िया शोरगुल सुनकर लोगों के पास न पहुंचे. हो चुकी है 5-6 लोगों की मौत! अब तक 6 से 7 लोगों की अनुमानित मौत भेड़िये के हमले की वजह से हो गई है. उनमें बच्चे शामिल हैं, जिनकी आयु 10 वर्ष के करीब है. ये भेड़िए इन्हीं बच्चे और बच्चियों को अपना निशाना बना रहे है. ज्यादातर हमले रात के अंधेरे में सोते वक्त होते हैं. नहीं सुनाई देती चलने की आहट ये भेड़िये इतने शातिर होते हैं कि दूर से ही अंदाजा लगा लेते है. बिल्कुल आहट किये बिना हमला कर अपने शिकार को झपट जाते हैं.देखते ही देखते कोसो दूर निकल जाते हैं. महीनों से पकड़ने का रेस्कयू चल रहाृ. घटना के संज्ञान में आते ही वन विभाग की टीम इन आदमखोर जनवरो को पकड़ने में लगी हुई है. दो भेड़ियों को रेस्कयू भी किया गया है. इनकी अनुमानित संख्या 6 बताई जा रही है और शेष बचे भेड़ियों को पकड़ने के किये अलग-अलग हतकण्डे वन विभाग अपना रहा है. Tags: Bahraich news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : August 23, 2024, 15:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed