ग्राउंड जीरो से ऑपरेशन आदमखोर: तैयारी है पक्की बचे 2 भेड़ियों की होगी छुट्टी
ग्राउंड जीरो से ऑपरेशन आदमखोर: तैयारी है पक्की बचे 2 भेड़ियों की होगी छुट्टी
Bahraich News : अभी पांचवें भेड़िये की लोकेशन मिली है, जिसके बाद 35 गांवों में सुबह से ऑपरेशन शुरू किया गया है. दोनों को पकड़ने की क्या तैयारियां की गई हैं, जानें.
बहराइच : बहराइच में भेड़ियों का आतंक अभी खत्म नहीं हुआ है. 8 बच्चों समेत 9 लोगों की जान ले चुके इन भेड़ियों में से चार को तो पकड़ लिया गया है, बाकी दो की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. वन विभाग की टीम बहराइच में घूम रहे भेड़ियों को बेहोश करने के लिए खास तौर से गोरखपुर से रैपिड रेस्पॉन्स टीम आई है, जो एक हाईराइड गाड़ी में सवार होकर भेड़िये के ऊपर निशाना साधती है, ताकि भेड़िये को ट्रैंकुलाइजर के जरिए बेहोश किया जा सके. आइये आपको बताते हैं ग्राउंड जीरो से ऑपरेशन आदमखोर.
कब-कब किया शिकार
10 मार्च को पहला शिकार
23 मार्च को दूसरा शिकार
17 जुलाई को तीसरा शिकार
27 जुलाई को चौथा शिकार
3 अगस्त को पांचवा शिकार
17 अगस्त को छठा शिकार
22 अगस्त को सातवां शिकार
26 अगस्त को आठवां शिकार
27 अगस्त को नौवां शिकार
ऑपरेशन भेड़ियों को लेकर बहराइच में सूरज ढलने से पहले ऑपरेशन को तेज कर दिया गया है. कुल 6 भेड़ियों में चार पकड़े जा चुके हैं और बाकी बचे दो भेड़ियों को पकड़ने के लिए ड्रोन कैमरे की मदद ली जा रही है. वन विभाग की टीम के अलावा ड्रोन एक्सपर्ट और PAC के जवान गन्ने के खेतों में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. भेड़ियों को लेकर ताजा अपडेट ये है कि बहराइच की महसी तहसील क्षेत्र के रायपुर इलाके में फिर से भेड़िया देखा गया है और इसी इलाके में सबसे बड़ी घेरेबंदी की गई है. जाल, पिंजरा और ट्रैंकुलाइजर गन के साथ सर्च ऑपरेशन में लगी टीम चप्पा चप्पा खंगाल रही है.
वन विभाग की टीम के अलावा ड्रोन एक्सपर्ट और PAC के जवान भेड़ियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चला रहे हैं. रायपुर इलाके में फिर से भेड़िया देखे जाने के बाद उसे पकड़ने की कोशिश हो रही है. भेड़िये को बिना नुकसान पहुंचाए उसे दबोचने का प्लान है. कल बहराइच में चौथे भेड़िये को पकड़ा गया था और बताया जा रहा है कि अब भी इलाके में दो और भेड़िए मौजूद हैं. बचे हुए दो भेड़ियों की तलाश और तेज हो गई है. वन विभाग को उम्मीद है कि जल्द ही बाकी बचे दो भेड़ियों को पकड़ लिया जाएगा. बड़ी बात है कि आसपास के 35 गांवों में भेड़ियों ने आतंक मचा रखा है और अब तक 9 लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं.
DFO आकाश दीप बधावन कहते हैं कि हम पिछले 7 घंटे से लगातार सर्च आपरेशन चला रहे हैं. अभी तक सुराग नहीं मिला है. ऐसा देखा जाता है कि शाम तक या रात तक भेड़िये वापस आते हैं.
आज सुबह पांचवें भेड़िये की लोकेशन मिली थी, जिसके बाद 35 गांवों में आज सुबह ऑपरेशन शुरू किया गया. कल चौथा भेड़िया बहराइच में पकड़ा गया था. आज के ऑपरेशन में 16 टीमों ने 35 गांवों में तलाश शुरू की है. बताया जा रहा है कि गन्ने के खेतों में दो भेड़िये छिपे हैं. यानी गन्ने के खेतों में भेड़ियों के छिपकर बैठने का दावा किया जा रहा है. इसके बाद गन्ने के खेतों में भी तलाशी हो रही है और इस पूरे ऑपरेशन की 3 जिलों के DFO निगरानी कर रहे हैं.
Tags: Bahraich news, UP newsFIRST PUBLISHED : August 30, 2024, 18:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed