विपक्ष पर योगी आदित्यनाथ का हमला कहा- उन्हें डर था कि वोट बैंक खिसक न जाए
विपक्ष पर योगी आदित्यनाथ का हमला कहा- उन्हें डर था कि वोट बैंक खिसक न जाए
UP Politics Big Update : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि सालार मसूद गाजी को मौत के घाट उतारकर बहराइच में उसकी कब्र बनवाने वाले महापराक्रमी महाराजा सुहेलदेव को केवल वोट बैंक के लिए कांग्रेस, सपा और बसपा ने सम्मान नहीं दिया, क्योंकि उन्हें डर था कि ऐसा करने पर सालार मसूद गाजी का भक्त वोट बैंक खिसक न जाए.
बहराइच. सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को बहराइच लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने बहराइच के महसी विधानसभा पहुँचे. जिले के बीजेपी के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को गदा देकर जोरदार स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षियों पर तीखा हमला बोला. योगी ने बताया कि पहले की कांग्रेस और सपा की सरकार के किस तरह घोटाला होता था उन्होंने 43 साल में पूरी हुई सरयू परियोजना का उदाहरण दिया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 43 साल बाद बीजेपी सरकार ने योजना को पूरा किया. पहले की सरकार पैसा खा जाती थी. हमने कई जिलों की हजारों हेक्टेयर जमीन को सिंचित करने का काम किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बहराइच की धरती महाराजा सुहेलदेव की धरती है जिन्होंने भगवान सोमनाथ के गुनाहगार मसूद गाजी को मौत के घाट उतारकर यही कब्र में दफन करने का काम किया था. हमने महाराजा सुहेलदेव का भव्य स्मारक बनाने का काम किया. महाराजा सुहेलदेव राष्ट्ररक्षक थे. विपक्षियों पर हमला बोलते हुए कहा कि ये इतने साल रहे लेकिन इन्होंने स्मारक नहीं बनाया क्योंकि इनको पता था की अगर स्मारक बनाया तो इनका वोट बैंक खिसक जाएगा.
जो राम के नाम को नकारते हैं; वे धरती पर बोझ
मुख्यमंत्री ने शिवपाल यादव के उस बयान का पलटवार किया जिसमें शिवपाल ने राममंदिर को वास्तु नक्शे के खिलाफ बताया था. मुख्यमंत्री ने कहा कि जो राम के नाम को नकारते हैं; वे धरती पर बोझ बने हुए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि सनातन धर्म में व्यक्ति जन्म से मृत्यु तक राम का नाम लेता है. राम को नकारने वाले लोग, भारत को नकारने जैसा है और भारत को नकारने वाले लोग भारत के नहीं हो सकते. ये किसी के नहीं हो सकते. तभी इनकी सरकारों में दंगे होते थे लेकिन बीजेपी सरकार आने के बाद कोई दंगा नहीं हुआ. हमने गरीबों को सीधा हक दिया है.
अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती की शुभकामनाएं दीं
मुख्यमंत्री ने महाराजा सुहेलदेव के पराक्रम की भूमि और स्वाधीनता सेनानी राजा बलभद्र सिंह की पावन भूमि को कोटि-कोटि नमन करते हुए उपस्थित जनसमूह को अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने बताया कि आज के दिन त्रेता युग और सतयुग की शुरुआत हुई थी. योगी ने कहा कि पिछली बार विधानसभा चुनाव में आया था तब आपने आशीर्वाद दिया और सुरेश्वर सिंह महसी से विधायक बने और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी. उन्होंने भाजपा सरकार के विकास कार्यों का भी सिलसिलेवार ब्योरा दिया.
Tags: Bahraich lok sabha election, BSP, CM Yogi Adityanath, Cm yogi attack on opposition, Cm yogi latest news, Congress, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Samajwadi party, UP Politics Big UpdateFIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 21:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed