बहराइच में 495 अवैध मदरसों पर नकेल कसने की तैयारी बनाई गई कमिटी

Bahraich News: जिला अल्पसंख्यक अधिकारी संजय मिश्रा ने बताया कि शासन का निर्देश आया है, जिसको लागू करने के लिए कमेटी का गठन किया जा रहा है. साथ उन्होंने ये भी कहा कि अगर पहले सर्वे में मदरसे छूटे गए है उनको इस सर्वे में शामिल किया जाएगा.

बहराइच में 495 अवैध मदरसों पर नकेल कसने की तैयारी बनाई गई कमिटी
हाइलाइट्स यूपी में अब गैर मान्यता प्राप्त मदरसों पर एक्शन की तैयारी शुरू हो गई है बहराइच की बात करें तो जिले में 495 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे है बहराइच. यूपी में अब गैर मान्यता प्राप्त मदरसों पर एक्शन की तैयारी शुरू हो गई है. इसकी कड़ी में यूपी के बहराइच जिले के अलग-अलग तहसीलों में एसडीएम और जिला अल्पसंख्यक अधिकारी और जिला बेसिक अधिकारी की कमेटी बनाकर इस प्लान को धरातल पर लाने की तैयारी की जा रही है. अगर बात बहराइच की करें तो जिले में 495 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे है, जिसमे 40 हजार बच्चें पढ़ रहे है. जिनका अब स्थानीय परिषदीय स्कूलों में दाखिले की तैयारी बन रही है. जिला अल्पसंख्यक अधिकारी संजय मिश्रा ने बताया कि शासन का निर्देश आया है, जिसको लागू करने के लिए कमेटी का गठन किया जा रहा है. साथ उन्होंने ये भी कहा कि अगर पहले सर्वे में मदरसे छूटे गए है उनको इस सर्वे में शामिल किया जाएगा. गौरतलब है कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश सरकार गैर मान्यता प्राप्त मदरसों पर नकेल कसने की तैयारी कर ली है. इसके लिए जिला स्तर पर कमेटी बनाकर उन्हें चिन्हित करने और उनमे पढ़ रहे बच्चों का स्थानीय बेसिक स्कूलों में एडमिशन के लिए भी कमिटी गठित को जा रही है. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड में CM को दिया ज्ञापन  सरकार के इस फैसले के खिलाफ मंगलवार को मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का एक प्रतनिधिमण्डल लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपकर सरकारी स्कूलों में बच्चों का दाखिल करने के सरकार के आदेश को वापस लेने की मांग की. बोर्ड ने प्रदेश के मुख्य सचिव द्वारा 8,449 मदरसों को नोटिस जारी किए जाने पर नाराजगी प्रकट की. इस नोटिस के बाद जिला प्रशासन मदरसों को उनमें पढ़ने वाले बच्चों का बेसिक शिक्षा के लिए स्कूलों में दाखिला कराने का आदेश दे रहा था. Tags: Bahraich news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 13:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed