जीता था लग्‍जरी लाइफ करता था नेतागीरी अब हुई शिकायत तो पुलिस के उड़ गए होश

Azamgarh Crime News : भाजपा नेता पर सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर 27 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाते हुए एक व्‍यक्ति ने पुलिस में केस दर्ज कराया है. धोखाधड़ी के इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि इसी नेता पर 6 मुकदमे दर्ज हैं. कुछ दिन पहले हिमाचल प्रदेश पुलिस भी इसी व्‍यक्ति की तलाश में यहां आई थी.

जीता था लग्‍जरी लाइफ करता था नेतागीरी अब हुई शिकायत तो पुलिस के उड़ गए होश
आजमगढ़. जिले में भाजपा नेता श्याम सुंदर चौहान के ऊपर धोखाधड़ी का मुकदमा शहर कोतवाली में दर्ज हो गया है. जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के पंचदेव मंदिर आश्रम और ट्रस्ट हथौड़ा के आरस गौरीशंकर ने एसपी को शिकायत पत्र सौंपकर भाजपा नेता पर नौकरी दिलाने के नाम पर 27 लाख रुपये हड़पने और काम न होने पर पैसा वापस मांगने पर धमकी देने का आरोप लगाया है. इस मामले में एक दिन पूर्व कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में कोतवाली पुलिस जुट गई है. इसी नेता पर वाराणसी और बलिया में भी केस दर्ज है. पुलिस को दी तहरीर में आरस गौरीशंकर ने आरोप लगाया कि श्याम सुन्दर चौहान पुत्र राम अधार चौहान, ग्राम शेखपुरा, थाना कोतवाली ने 21 अक्टूबर 2022 को अपने भाई सौरभ चौहान को भेजा जहां पर श्यामसुंदर ने उनके लड़के की नौकरी शिक्षा विभाग में बड़े बाबू के पद पर लगाने के लिए 15 लाख रुपये की मांग की. एडवांस के तौर पर दो लाख रुपये नकद और मकान के कागजात पर बैंक से ऋण लेने के लिए कहा. इस पर उसने उनके भाई को दो लाख रुपया नकद तथा मकान का कागजात दे दिया. जब भी मांगा अपना धन वापस, तब-तब फंसाने की दी धमकी पैसा लेने के बाद वह मेरे लड़के को नौकरी नहीं लगवा पाया तो उसने अपना दिया पैसा उससे मांगना शुरू किया. इस पर वह उसे फर्जी फंसाने की धमकी देने लगा तथा मेरे मकान का कागजात वापस कर दिया. पीड़ित ने आरोप लगाया कि इसी तरह से मेरे रिश्तेदार से भी सात लाख रूपया लेने के साथ एक और परिचित से 18 लाख रूपए लिया है. आरोपी भाजपा नेता कई लोगों को अपने जाल में फंसा चुका है. पहले ही 6 मुकदमे दर्ज, बलिया और वाराणसी में भी केस इस मामले में जिले के एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि इस मामले में शहर कोतवाली के शेखपुरा गांव निवासी श्याम सुंदर चौहान के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 346 / 24 धारा 420, 406, और 506 का दर्ज किया गया है. जल्द ही साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. एसपी सिटी ने बताया कि श्याम सुंदर चौहान के विरुद्ध पहले से धोखाधड़ी के छह मुकदमे दर्ज है, जिसमें बलिया और वाराणसी में दर्ज मुकदमे शामिल में है. इसके साथ ही हिंमाचल प्रदेश में भी मुकदमा दर्ज है. हिंमाचल प्रदेश की पुलिस भी वारंट लेकर आजमगढ़ आई थी. जल्द ही आरोपी को साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जाएगा. Tags: Azamgarh crime news, Azamgarh news, Azamgarh Police, Hindi samachar, Latest hindi news, Up news live today, Up news today hindiFIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 15:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed