वरना कुर्सी छोड़ दें सीएम योगी की फटकार से हिल गए आजमगढ़ DM और SP

Azamgarh News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अक्सर अपने तत्काल एक्शन वाले अंदाज से लोगों के बीच अलग छवि में नजर आते हैं. इस बार उन्होंने बैठक में अधिकारियों को ऐसी फटकार लगाई कि अफसर सख्ते में आ गए.

वरना कुर्सी छोड़ दें सीएम योगी की फटकार से हिल गए आजमगढ़ DM और SP
आजमगढ़ः यूपी के आजमगढ़ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कलेक्टर और एसपी को जमकर फटकार लगाई. इतना ही नहीं बल्कि यह तक कह दिया कि यदि काम नहीं होता तो कुर्सी छोड़ दो. सीएम योगी ने तत्काल व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिये हैं. बता दें कि यह फटकार सीएम ने एक एमएलसी की शिकायत पर लगाई है. सीएम की फटकार से अधिकारी सख्ते में आ गए और अन्य अधिकारियों में हड़कंप मच गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को आजमगढ़ दौरे पर आए. सीएम योगी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे. इस दौरान आजमगढ़ मंडल में कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा की गई. सीएम ने जनहित और कल्याणकारी योजनाओं को समय के साथ और सुनियोजित ढंग से जमीनी स्तर पर लाने के निर्देश दिये. इसके बाद कलेक्ट्रेट सभागार में पहुंचे. जहां जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. सभी की बातें सुनीं. इसी बीच एक एमएलसी रामसूरत राजभर का दर्द छलक गया. यह भी पढ़ेंः मुस्लिमों के इस काम से खुश हो गये कांवड़िए, चारों तरफ गूंज उठा- हर हर महादेव, जमकर हो रही तारीफ एमएलसी रामसूरत राजभर ने समीक्षा बैठक में सीएम योगी से अफसरों की शिकायत कर दी. एमएलसी ने कहा कि साहब अधिकारी सुनते ही नहीं हैं. जनता, कार्यकर्ता तो छोड़िए, हम जनप्रतिनिधियों तक की नहीं सुनते. चाहे कलेक्टर हों, थाने वाले हों या तहसील के अधिकारी कोई हमारा काम नहीं सुनते. एमएलसी की शिकायत सुनते ही सीएम योगी ने अधिकारियों का जमकर फटकार लगाई. सीएम योगी ने आजमगढ़ के डीएम विशाल भारद्वाज और एसपी हेमराज मीणा को कड़ी फटकार लगाई. उनसे कहा कि समय पर काम क्यों नहीं होता. जनता की शिकायतों को प्राथमिकता दें. वरना काम कुर्सी छोड़ दें. इतना ही नहीं बल्कि सीएम ने कहा कि व्यवस्था में तत्काल सुधार किया जाए. सीएम फटकार के बाद से अधिकारी सख्ते में आ गए. बता दें कि यह पहला मामला नहीं है, जब सीएम योगी अधिकारियों पर गरमाए हैं. बल्कि पहले भी कई बार वह अफसरों को फटकार लगा चुके हैं. Tags: Azamgarh news, UP news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : July 22, 2024, 16:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed