ये सड़क हादसा बना अबूझ पहेली! कार वाले तो सुने होंगे पर ये शख्स बाइक समेत जला
ये सड़क हादसा बना अबूझ पहेली! कार वाले तो सुने होंगे पर ये शख्स बाइक समेत जला
Bike Fire In Azamgarh: तेज रफ्तार से हाइवे पर मोटरसाइकिल जा रही थी तभी बाइक में अचानक आग लग गई. हैरान करने वाली बात ये है कि मोटरसाइकिल के साथ-साथ बाइक सवार युवक भी जलकर राख हो गया. अब सवाल ये है कि कार में मौजूद शख्स को कार समेत जलते कई बार सुना, पर बाइक पर सवार युवक बाइक समेत कैसे जल गया.
आजमगढ़. आजमगढ़ जिले के पवई थाना क्षेत्र के 197 नंबर पर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक धूं-धूंकर जल गया. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद आस-पास के बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए. भीषण गर्मी के कारण बाइक में आग लगी है. बाइक जलने की वीडियो भी सामने आ गई है. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जलती बाइक को बुझाने का प्रयास किया. एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन तब तक बाइक और बाइक सवार युवक जलकर खाक हो गए. अभी तक मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई. पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई है.
इस बारे में पुलिस ने बताया कि जिस ट्रक से बाइक की टक्कर हुई है वह ट्रक एक्सप्रेस वे के किनारे दोपहर 12 बजकर 19 मिनट पर खड़ा हुआ. इसी दौरान आजमगढ़ से लखनऊ की तरफ तेज रफ्तार से जा रहे बाइक सवार ने ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. ट्रक में टक्कर लगते ही बाइक में जोरदार आग लग गई. आग लगते ही बाइक और युवक दोनों जलने लगे. इसी बीच टोल पीछे से आ रही पिकप ने आग लगने की सूचना ट्रक चालक को दी.
रोड किनारे बैठे मोची के पास पहुंचा दरोगा, हाथ में दिया कुछ ऐसा, देख रोने लगा गरीब, अब सब पूछ रहे SI का पता
जैसे ही ट्रक चालक ने देखा तो वह मौके से फरार हो गया. पिकप ड्राइवर ने ही मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद बड़ी संख्या में सड़क से गुजरते लोग रूक गए और मामले की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक युवक जलकर पूरी तरह से खाक हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस युवक की शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई है. घटना के बाद एक्सप्रेस वे पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.
वहां मौजूद लोगों के मन में कई सवाल थे जिनमें एक सवाल ये था कि आखिर युवक बाइक के साथ कैसे जल गया. जिसके बाद न्यूज़ 18 ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि जैसे ही युवक की बाइक ट्रक में टकराई तो बाइक में आग लग गई और उसकी टंकी फूट गई. टंकी फूटने से जो पेट्रोल निकला उसमें से थोड़ा पेट्रोल युवक पर भी जा गिरा जिस वजह से बाइक के साथ-साथ युवक के भी आग लग गई और मौके पर उसकी मौत हो गई.
Tags: Azamgarh news, UP newsFIRST PUBLISHED : June 7, 2024, 20:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed