माता सीता के जलाभिषेक के लिए सरयू नदी का जल लेने अयोध्या पहुंचा श्रीलंका

श्रीलंका में माता सीता के मंदिर श्री सीता अम्मन मंदिर की स्थापना किया जाना है जिसमें मां सीता के अभिषेक के लिए सरयू जल का प्रयोग किया जाएगा.

माता सीता के जलाभिषेक के लिए सरयू नदी का जल लेने अयोध्या पहुंचा श्रीलंका
अयोध्या: भगवान राम की नगरी में भव्य मंदिर में रामलला विराजमान हो चुके हैं. ऐसे में अब मां जानकी के मंदिर के निर्माण की कवायद शुरू हो चुकी है. भगवान राम लला भव्य मंदिर में विराजमान हुए तो वहीं सात समुंदर पार मां जानकी के भी मंदिर निर्माण को लेकर तैयारी शुरू की गई है. श्रीलंका में बन रहे माता सीता के मंदिर में भगवान राम की प्रिय मानी जाने वाली सरयु के जल का प्रयोग किया जाएगा. श्रीलंका में माता सीता के मंदिर श्री सीता अम्मन मंदिर की स्थापना किया जाना है, जिसमें मां सीता के अभिषेक के लिए सरयु जल का प्रयोग किया जाएगा. श्रीलंका में सीता जी की प्राण प्रतिष्ठा से पहले माता सीता का अभिषेक अयोध्या के सरयू जल से किया जाएगा. सीता अम्मन मंदिर प्रशासन की ओर से प्रदेश के प्रमुख सचिव को अयोध्या के सरयू जल उपलब्ध कराने के लिए पत्र भी लिखा है. जिसको देखते हुए मंदिर प्रशासन का एक दल 15 मई के बाद जल लेने भारत आएगा. प्रमुख सचिव कार्यालय की ओर से 21 लीटर सरयू जल उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी श्रीअयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद को दी गई है. अयोध्या तीर्थ विकास परिषद के सीईओ संतोष कुमार ने बताया श्रीलंका के प्रतिनिधियों द्वारा स्टेट गवर्नमेंट से सरयू जल की मांग की गई थी. जहां श्रीलंका में 19 मई को सीता अम्मन टेंपल में सरयू जल से माता सीता की प्रतिमा का अभिषेक किया जाएगा. सीता जी के अभिषेक के लिए सरयू जल की आवश्यकता है. राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि श्रीलंका में माता सीता के सरयू जल के लिए जितनी भी सरयू जल की आवश्यकता है. वह आपूर्ति कि जाएगी ताकि विधवत रूप से माता सीता का मंदिर पूजन संपन्न हो. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि श्रीलंका से आये प्रतिनिधिमंडल की मंशा थी कि सरयू का जल सबसे पहले रामलला के दरबार में रखा जाए. ऐसे में कहा गया की रामलला का जन्म तो सरयू के किनारे हुआ है, तो माता सरयू सबसे पहले आईं भगवान श्री राम बाद में आए. माता सरयू तो भगवान श्री राम के पहले से अयोध्या में विराजमान है. यह सरयू का जल दो देशों के हृदय को जोड़ने का कार्य करेगा. . Tags: Ayodhya News, Local18FIRST PUBLISHED : April 28, 2024, 14:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed