राधा रानी के बाद दूसरा विवादित बयान प्रदीप मिश्रा से संत नाराज जानें मामला
राधा रानी के बाद दूसरा विवादित बयान प्रदीप मिश्रा से संत नाराज जानें मामला
Ayodhya News : कथा वाचक प्रदीप मिश्रा ने एक बार फिर विवादित बयान दे दिया है. इससे पहले उन्होंने राधा रानी पर गलत टिप्पणी कर दी थी और फिर उन्हें माफी मांगनी पड़ी थी. अब उनके नए बयान से अयोध्या के संत नाराज हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला.
अयोध्या. भगवान श्री राम की नगरी में एक बार फिर कथावाचक प्रदीप मिश्रा के बयान को लेकर संतों में नाराजगी है. बीते दिनों राधा रानी पर विवादित टिप्पणी कर दी थी. अब प्रदीप मिश्रा ने गोस्वामी तुलसीदास पर विवादित टिप्पणी की है जिसके बाद अयोध्या के संतों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए विवादित बयान दिया है. जगदगुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि अपनी हरकतों से बाज आ जाए प्रदीप मिश्र अन्यथा उनकी मंच पर ही चांटे से पिटाई की जाएगी. इसी तरह अन्य संंतों ने भी नाराजगी जाहिर की है.
जगदगुरु परमहंस आचार्य पीठाधीश्वर तपस्वी छावनी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इन्होंने सनातन धर्म के प्रचार प्रचार का ठेका ले रखा है या उसकी बदनाम करने का. इतना ही नहीं अयोध्या के संतों ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास पर विवादित टिप्पणी करना यह दुर्भाग्य है. गोस्वामी तुलसीदास की रामायण कोर्ट के साथ-साथ देश में सबसे ज्यादा माने जाने वाला ग्रंथ है. ऐसे में गोस्वामी तुलसीदास को गंवार बताना; यह सनातन धर्म का अपमान है. संतों ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास पर टिप्पणी प्रदीप मिश्रा का दुर्भाग्य है.
ईसाई मिशनरी के चक्कर में फंस गए प्रदीप मिश्रा
सत्येंद्र दास वेदांती उत्तराधिकारी डॉक्टर रामविलास दास वेदांती ने कहा कि अयोध्या नहीं पूरे विश्व में गोस्वामी तुलसीदास की रामायण पढ़ी जाती है और उसका उदाहरण कोर्ट में दिया जाता है; कोर्ट भी उसको स्वीकार करता है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदीप मिश्रा ईसाई मिशनरी के चक्कर में फंस गए हैं. प्रदीप मिश्रा को कहीं ना कहीं से फंडिंग हो रही है जो वह सनातन के खिलाफ लगातार टिप्पणी और विवादित बयान दे रहे हैं.
टिप्पणी धर्म विरोधी ही नहीं; सनातन विरोधी
डॉक्टर रामविलास दास वेदांती ने कहा कि तुलसीदास पर टिप्पणी धर्म विरोधी ही नहीं; सनातन विरोधी मानी जाएगी. ऐसी मांग करते हुए अयोध्या के अन्य संतों ने भी कहा कि इस मामले में भारत सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार और मध्य प्रदेश जहां से प्रदीप मिश्रा आते हैं; उन सभी सरकारों से निवेदन है कि ऐसे कथा वाचक प्रदीप मिश्रा के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाए. प्रदीप मिश्रा अपने बयान को वापस लें, और माफी मांगे, नहीं तो आगामी दिनों में अयोध्यावासी और संत आंदोलन करेंगे.
Tags: Ayodhya News, Ayodhya News Today, Pradeep mehra video viral, Ramayan, Up news india, Up news today hindiFIRST PUBLISHED : June 18, 2024, 18:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed