राम मंदिर में पहली बार मनाया जाएगा माता सीता का जन्मोत्सव

इस वर्ष उदया तिथि को लेकर भेद भी सामने आ रहा है, धर्मानगरी अयोध्या में छोटी देवकाली मंदिर में जानकी नवमी का उत्सव 16 मई को मनाया जाएगा. जबकि वैष्णव परंपरा के मंदिरों में 17 मई को जन्मोत्सव मनाया जाएगा.

राम मंदिर में पहली बार मनाया जाएगा माता सीता का जन्मोत्सव
सर्वेश श्रीवास्तव/ अयोध्या: प्रभु राम की नगरी अयोध्या में रामनवमी के बाद अब माता जानकी के जन्मोत्सव की तैयारी शुरू कर दी गई है. हिंदू पंचांग के मुताबिक प्रत्येक वर्ष वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को माता जानकी का जन्मोत्सव मनाया जाता है. इस वर्ष उदया तिथि को लेकर भेद भी सामने आ रहा है. धर्मानगरी अयोध्या में छोटी देवकाली मंदिर में जानकी नवमी का उत्सव 16 मई को मनाया जाएगा. जबकि वैष्णव परंपरा के मंदिरों में 17 मई को जन्मोत्सव मनाया जाएगा. इतना ही नहीं पहली बार भव्य मंदिर में माता जानकी के जन्मोत्सव की तैयारी भी शुरू कर दी गई है. अयोध्या में माता जानकी के जन्मोत्सव को लेकर दो दिनों तक पूरी नगरी गुलजार रहेगी . रामनवमी के बाद एक बार फिर मंदिर और मूर्तियों के शहर अयोध्या में जानकी जन्मोत्सव की तैयारी शुरू कर दी गई है. रंग महल, दशरथ महल समेत छोटी देवकाली मंदिर में माता सीता का जन्मोत्सव मनाया जाएगा. इतना ही नहीं सीता जन्मोत्सव को लेकर मठ मंदिरों में यज्ञ अनुष्ठान शुरू किया जाएगा. कनक भवन में जानकी नंदिनी का उत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ मनेगा तो इसी तरह जानकी महल श्री राम वल्लभा कुंज लक्ष्मण किला सियाराम किला समेत अयोध्या के दर्जनों मठ मंदिर में माता जानकी का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. यज्ञ का आयोजन दशरथ मंदिर के महंत बिंदु गद्दाचार्य देवेंद्र प्रसदाचार्य ने बताया कि जानकी नवमी के उपलक्ष में बड़ा स्थान दशरथ राजमहल मंदिर में श्री राम महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा. इस यज्ञ का आयोजन मकोड़ा धाम स्थित श्री राम जानकी मंदिर में होगा. धूमधाम के साथ माता जानकी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा. इतना ही नहीं राम मंदिर के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि रामनवमी के बाद अब राम मंदिर परिसर में माता जानकी का जन्मोत्सव भी धूमधाम के साथ मनाए जाने की तैयारी चल रही है. Tags: Local18, Ram Mandir, Ram Mandir ayodhyaFIRST PUBLISHED : May 3, 2024, 10:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed